IPL 2025 Mega Auction players : इंडियन प्रीमियर लीग Indian Premier League (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में कराया जायेगा। इस ऑक्शन के लिए कुल 574 प्लेयर्स को फाइनल लिस्ट में शामिल किया गया है। नीलामी के लिए कुल 1,574 खिलाड़ियों ने अपने – अपने नाम रजिस्टर्ड करवाए थे, लेकिन उनमे से सिर्फ 574 प्लेयर्स को शार्ट लिस्ट किया गया है बाकियों को लिस्ट ने बाहर कर दिया गया है।
ऑक्शन के लिए जिन 574 प्लेयर्स का नाम फाइनल शार्ट लिस्ट किया गया है उनमे से कुल 366 भारतीय हैं और 208 खिलाड़ी विदेशी प्लेयर्स हैं। जिसमे से असोसिएट देशो के कुल 3 खिलाड़ी शामिल हैं। देखा जाये तो आईपीएल 2025 के लिए सभी 10 टीमों के पास सिर्फ 204 खिलाड़ियों के लिए ही जगह है।
जिसका मतलब ये हुआ की शार्ट लिस्ट किये गए 574 खिलाडियों में से सिर्फ 204 खिलाडियों को आईपीएल 2025 में खेलने का मौका मिलेगा जो ऑक्शन के दौरान बिक जाएंगे। यानी बाकी के 370 खिलाड़ियों को लिस्ट से बाहर कर दिया जायेगा। इस बार 10 टीमों के पास कुल 641 करोड़ रूपय बकाया है। ऑक्शन को भारत के टाइम के हिसाब से दोपहर 3 बजे शुरू किया जायेगा।
जानकारी के मुताबिक शार्ट लिस्ट किये गए 574 प्लेयर्स की लिस्ट में कुल 81 प्लेयर्स ऐसे हैं जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रूपय है। वही 27 प्लेयर्स ऐसे है जिनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ रूपए रखा गया है। इसके अलावा 1.25 ,1 करोड़ ,75 लाख ,50 लाख ,40 लाख रूपय और 30 लाख बेस प्राइज वाले प्लेयर्स भी लिस्ट में शामिल है।
IPL के मेगा ऑक्शन में कई नामी प्लेयर्स का नाम शामिल है जैसे ऋषभ पंत ,केएल राहुल ,श्रेयस अय्यर ,मोहम्मद शमी , रविचंद्रन आश्विन और युजवेंद्र चहल नीलामी के मैदान में उतरेंगे। इन सारे खिलाड़ियों ने खुद को 2 करोड़ रूपए में शार्ट लिस्ट किया है। वही अगर विदेशी खिलाड़ियों को देखें तो ग्लेन मैक्सवेल ,मिचेल स्टार्क ,जोस बटलर ,डेविड वार्नर ,जेम्स एंडरसन ,ट्रेंट बोल्ट ,फाफ डु फ्लेसिस जैसे दिग्गज शामिल हैं।
“2011” में जन्में वैभव सूर्यवंशी को भी दिया गया मौका :
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए शार्ट लिस्ट की हुई फाइनल लिस्ट में साल 2011 में बिहार में जन्में 13 साल के बालक वैभव सूर्यवंशी को भी शामिल किया गया है। बैभव ऑक्शन के लिए सेलेक्ट हुए अब तक के सबसे युवा खिलाड़ी हैं जिनका बेस प्राइज 30 लाख रूपय है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की जानकारी के मुताबिक वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 में हुआ था और उनकी उम्र अभी सिर्फ 13 साल है।
बता दें की वैभव बिहार के रीजनल लेवल पे खेलने वाले खिलाड़ी हैं। वैभव ने अपना पहला डेब्यू मैच इस साल के शुरुआती महीने जनवरी में मुंबई के अगेंस्ट खेला था। ये बिहार,समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं। उनका बचपन से ही क्रिकेट के प्रति खूब लगाव था। पिता ने उन्हें सिर्फ़ 5 साल की उम्र से ही नेट प्रैक्टिस करवानी शुरू कर दी थी। उनके पिता ने घर में ही नेट लगवाया था जहा वैभव रोज प्रैक्टिस किया करते थे। उसके बाद उनके पिता ने समस्तीपुर क्रिकेट अकैडमी में एडमिशन करवाया था। समस्तीपुर अकैडमी के बाद वैभव ने पटना के जीसस अकैडमी में मनीष ओझा से क्रिकेट की आगे की ट्रेनिंग ली थी।
42 साल के जेम्स एंडरसन भी लिस्ट में :
42 साल के जेम्स एंडरसन पहली बार IPL 2025 का हिस्सा बनने जा रहे हैं। आपको बता दें की जेम्स एंडरसन इस पूरे मेगा ऑक्शन के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। जेम्स माइकल ‘जिमी’ एंडरसन नाम से जानने जाने वाले एक अंग्रेजी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर है जो लंकाशायर और इंग्लैंड के लिए खेलते थे। सही मायने में ऑल टाइम फ़ास्ट बॉलर्स में से एक माना जाता है, एंडरसन तेज गेंदबाजों के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और टेस्ट और वन-डे इंटरनेशनल (वनडे) क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड रखते हैं। वह 500 टेस्ट विकेट पारित करने वाले एकमात्र इंग्लिश गेंदबाज और कुल मिलाकर 6 वें स्थान पर हैं। एंडरसन ने अभी तक 2014 से लेकर कोई भी T20 मैच को नहीं खेला है। जेम्स एंडरसन ने जुलाई 2024 में क्रिकेट से सन्यास ले लिया था।