पारी के 11वें ओवर की पहली गेंद पर कोहली (KING KOHLI) ने जैसे ही सिंगल लिया, उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया
KING KOHLI achieves a great feat: चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को ईडन गार्डन्स में बेहद शानदार लहजे में सभी टीमों को बता दिया कि वह बाकी बचे 13 मैचों में कैसी बल्लेबाजी करने वाले हैं। कोहली ने वैभव अरोड़ा द्वारा फेंके गए पारी के तीसरे ओवर में दो गगनचुम्बी छक्के जड़े और बेहद ‘हाई टोन’ हिट किया। और इसके बाद आगे भी वह इसी अंदाज में खेले।
यह भी पढ़ें- IPL 2025: कमेंट्री में लगेगा हर भाषा का तड़का, दहाड़ेगा गब्बर चलेगी सिद्धू की गुलली!
कोहली की पारी ने जीत की नींव रखी
विराट (KING KOHLI) ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिल सॉल्ट के आउट होने से पहले उन्होंने पावर-प्ले के छह ओवरों में 80 रन जोड़कर न सिर्फ जीत की नींव रखी बल्कि कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली। आइए आपको इन दो बड़ी गलतियों से रूबरू कराते हैं। अंत में कोहली की पारी रहाणे के अंदाज पर भारी पड़ी। और विराट 36 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 59 रनों की पारी खेलकर आरसीबी को जीत दिलाकर लौटे।
सिंगल लेते ही KING KOHLI ने रचा इतिहास
पारी के 11वें ओवर की पहली गेंद पर कोहली (KING KOHLI) ने जैसे ही सिंगल लिया, उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो पिछले 17 साल के आईपीएल इतिहास में कोई बल्लेबाज नहीं कर सका। इस सिंगल के साथ ही कोहली ने केकेआर के खिलाफ एक हजार रन पूरे कर लिए। कोहली से पहले सिर्फ रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर ही नाइट राइडर्स के खिलाफ ऐसा कर पाए हैं। लेकिन असल बात कुछ और है। बड़ा रिकॉर्ड कुछ और है।
KING KOHLI के एक हजार रन पूरे
बात ये है कि ये चौथी टीम है, जिसके खिलाफ कोहली (KING KOHLI) ने एक हजार रन पूरे किए हैं। वो आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने कोलकाता के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ भी हजार रन बनाए हैं। और वो दिन दूर नहीं जब पांचवीं टीम का नाम भी इस ग्रुप में शामिल हो जाएगा।