Site icon SHABD SANCHI

IPL Business Model Explained In Hindi: आईपीएल से कमाई कैसे होती है?

IPL में कमाई कैसे होती है/ IPL Income Model: आईपीएल में पैसा कैसे आता है (How IPL Earns Money) आईपीएल से कमाई कैसे होती है, आईपीएल का बिज़नेस मॉडल क्या है, (IPL Business Model Hindi), क्या आईपीएल की हर टीम पैसा कमाती है? (Does every IPL team make money?) आईपीएल इवेंट से कितनी कमाई होती है (How much money is earned from IPL event), बीसीसीआई आईपीएल से कितना पैसा कमाता है? (How much money does BCCI make from IPL?) आईपीएल की टीमें कितना पैसा कमाती हैं? (How much money do IPL teams make?) ऐसे सवाल लोग Google से पूछ रहे हैं लेकिन आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. हम आज इन तमाम सवालों के जवाब देने वाले हैं.

आईपीएल का बिज़नेस मॉडल

IPL Business Model In Hindi: Indian Premier League दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट इवेंट है जो BCCI की तरफ से आयोजित किया जाता है. IPL में हर चीज़ की कीमत होती है. IPL ने BCCI को दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड (World Richest Cricket Board) बनाया है. नेशनल फूटबाल लीग के बाद आईपीएल (NFL Vs IPL Earning) सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला स्पोर्ट इवेंट है.

आईपीएल से कमाई कैसे होती है

How IPL Earns Money Explained In Hindi: आईपीएल से BCCI और टीम्स की तीन तरह से कमाई होती है.

  1. IPL Central Revenue: आईपीएल की सबसे ज्यादा कमाई का हिस्सा सेंट्रल रेवेन्यू का होता है. जो दो तरह से मिलता है.

2. IPL Advertisement & Promotional Revenue: आईपीएल की टोटल इनकम का 20 से 30% हिस्सा यहीं से आता है

3. IPL Local Revenue: आईपीएल की टोटल इनकम का 10% लोकल रेवेन्यू यानी मैच की टिकट और लोकल प्रमोशन से आता है

IPL Broadcasting Rights Income

IPL Digital Streaming Rights Income

IPL के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स Viacom18 के पास हैं जिसने इसे 20,500 करोड़ रुपए में खरीदा है.

IPL Title Sponsorship Income

IPL Advertisement & Promotional Revenue Income

आईपीएल में विज्ञापन और प्रमोशन से इफरात कमाई होती है. मैच के दौरान आपको हर वो चीज़ जिसमे किसी कंपनी का नाम लिखा दिखाई दे समझ लीजिए उसने BCCI को मोटी रकम दी है. क्रिकेटर्स की जर्सी, प्लेयर्स की जर्सी, बैट, बाउंड्री लाईन, हेलमेट हर चीज़ में विज्ञापन है. इसके अलावा कंपनियां IPL के खिलाडियों से AD शूट करवाती हैं, कई टीमें खुद के ब्रांड का भी प्रमोशन करती हैं.

मैदान में एड बोर्ड, LED बोर्ड, खिलाडियों के गियर्स सब में विज्ञापन छापा जाता है. जब कोई आउट होता है, या रन बनता है तो भी स्क्रीन में किसी कंपनी का नाम लिखकर आता है. जैसे DLF मैक्सिमम सिक्स, Aramco पर्पल कैप.

IPL Local Revenue Income

BCCI आईपीएल मैच की टिकट बेचकर भी पैसे कमाता है. हर मैदान से कम से कम 4 करोड़ रुपए की कमाई होती है. इसमें 80% पैसा घरेलु टीम को मिलता है.

आईपीएल में टीम फ्रैंचाइज़ी और BCCI की कमाई

IPL Team Franchise Income: अब आईपीएल में टीम फ्रैंचाइज़ी और BCCI प्रॉफिट का 50-50 करती हैं. जैसे 2024 में BCCI ने सेंट्रल रेवेन्यू से 7143 करोड़ कमाए तो आधे पैसे यानी 3571.5 करोड़ 10 टीमों में बांटे गए. यानी हर टीम फ्रैंचाइज़ी को 357.15 करोड़ मिले।

आईपीएल में जीतने वाली टीम को पिछले साल 20 करोड़ रुपए मिले, रनरअप टीम को 13 करोड़, तीसरे नंबर की टीम को 7 करोड़ और चौथे नंबर की टीम को 6.5 करोड़ मिले। तो जीतने वाली टीम को होने वाली कमाई का आधा हिस्सा टीम के मालिक को मिलता है. हर टीम कम से कम 600 करोड़ रुपए सालाना कमाती है. चाहे वो हारे या जीते, फ्रैंचाइज़ी टीम हमेशा कमाई करती है किसी को लॉस नहीं होता।

अबतक आईपीएल से कितनी कमाई हो चुकी है

How much has IPL earned so far: रिपोर्ट के मुतबिक सभी टीमों को मिलकर पहले सीजन से लेकर 2024 तक आईपीएल से 33 हजार करोड़ की अर्निंग हुई है. लेकिन कमाई के साथ खर्च भी होते हैं. जैसे BCCI ने IPL से 2022-23 में 11,769 करोड़ कमाए तो 6648 करोड़ खर्च भी किए.

IPL 2025 BCCI Income

इस सीजन की बात करें तो ऐसी चर्चा है कि इस सीजन से हर टीम कम से कम 600 से 700 करोड़ की कमाई कर लेगी वहीं आईपीएल का सेंट्रल पूल 10 हजार करोड़ का हो सकता है। यानी BCCI इस सीजन से कम से कम 6-7 हजार करोड़ कमा लेगा।

Exit mobile version