आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अबतक 59 ग्रुप स्टेज के मुकाबले हो चुके हैं, लेकिन कोई भी टीम आधिकारिक रूप से अभी तक प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है। हालांकि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) आधिकारिक रूप से टूर्नामेंट से प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं।
यूं अगर देखा जाए तो कोलकता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीमें टेबल के टॉप पर बनी हुई हैं और उनके चांस प्लेऑफ में पहुँचने के सबसे अधिक हैं। अगर ये टीमें बाकी बचे अपनी तीन मैचों में से एक जीत जाएंगी, तो ये क्वालीफाई कर जाएंगी और अगर ये टीमें तीन में से दो मैच जीतती हैं, तो क्वालीफायर 1 की दावेदार हो सकती हैं। इसके अलावा इन दोनों टीमों से कोई एक टीम 18 अंक तक जरूर पहुँचेंगी।
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) मैच के बाद मिड-टेबल में प्लेऑफ स्थान के लिए घमासान तेज हो गया है। मैच जीतने के साथ ही गुजरात 10 से सीधे 8वें स्थान पर पहुँच गई है।
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)
बुधवार को LSG पर जबरदस्त जीत हासिल करके SRH ने अभियान को मजबूती दी है, जबकि उनका NRR (नेट रन रेट) वापस पटरी पर लौट आया है। अगर वे अपने बाकी बचे दोनों मैच जीत जाते हैं, तो उन्हें क्वालीफायर में जगह तो मिल ही सकती है, जबकि वे टॉप 2 में भी जगह बना सकते हैं। वहीं अगर दूसरा मैच हारने से उनके NRR में बहुत कमी नहीं आती है, तो भी एक जीत SRH के लिए काफी हद तक पर्याप्त होनी चाहिए, जो वर्तमान में आरामदायक +0.406 नेट रन रेट है। वहीं अगर वे अपने दोनों मैच हार जाते हैं, तो वे NRR और 14 अंक के साथ अन्य टीमों को पछाड़ते हुए क्वालीफाई कर सकते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स
आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की अंकतालिका में 12 अंक हैं। सिर्फ इन टीमों के नेट रन रेट में ही अंतर है। सीएसके का नेट रन रेट +0.491 सबसे बेहतर है और उनके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का नेट रन रेट -0.769 है। ऐसे में सीएसके अगर अपने दो मैच जीत जाती है, तो आसानी से प्लेऑफ में पहुँच जाएगी। CSK के लिए आगे थोड़े आसान मुकाबले हैं: एक घर में RR के खिलाफ और दूसरा चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ, जहां उनका प्रदर्शन ऐतिहासिक रूप से अच्छा रहा है। अगर वे दोनों जीत जाते हैं, तो उन्हें प्लेऑफ में जगह मिल जाएगी।
हालांकि उन्हें इसके लिए उम्मीद करनी होगी कि SRH अपने बाकी दोनों मैच हार जाए या DC बनाम LSG का विजेता भी अपना दूसरा मैच हार जाए। अन्यथा, यह 16 अंकों (CSK, DC बनाम LSG का विजेता और SRH अगर वे सिर्फ एक जीतते हैं) पर दो या तीन टीमों के बीच नेट रन रेट (NRR) के आधार पर एक करीबी लड़ाई हो सकती है। CSK के पास वर्तमान में एक मजबूत NRR है, जो दो और जीत के साथ और भी बेहतर हो सकता है।
दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का आमना-सामना मंगलवार (8 मई) को हुआ था, जिसका मतलब है कि उनमें से केवल एक टीम ही ज्यादा से ज्यादा 16 अंकों तक पहुंच सकती है। चूंकि DC और LSG दोनों का नेट रन रेट (NRR) कमजोर है, इसलिए उनके लिए सबसे अच्छा स्थिति यह रहेगी कि वे दोनों मैच जीतकर 16 अंकों तक पहुंच जाएं और उम्मीद करें कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) या चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में से ज्यादा से ज्यादा एक टीम ही 16 अंकों तक पहुंच पाए। सैद्धांतिक रूप से, वे 14 अंकों के साथ भी प्लेऑफ में जा सकते हैं, लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह संभावना कम दिखती है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस
प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीदें इन दोनों टीमों की सबसे कम है। इसलिए इन्हें दौड़ में बने रहने के लिए अपने बाकी बचे दोनों मुकाबलों को जीतना होगा, साथ ही अपने से ऊपर विराजमान टीमों की हार की कामना करनी होगी। साथ ही इन दोनों टीमों के अपने बाकी बचे मैचों को बेहतर नेट रन रेट से जीतने होंगे। जीटी का रन रेट सबसे खराब है। हालांकि ये दोनों टीमें 14 अंक से अधिक अचीव नहीं कर सकती हैं। इसलिए इनकी संभावना सबसे कम है।
ये भी पढ़ेंः भारतीय टीम के हेड कोच से राहुल द्रविड़ की होगी छुट्टी, जय शाह ने सुनाया फैसला