IPL 2024, DC vs RR : संजू सैमसन का कैच, आउट थे या नहीं?

संजू सैमसन (Sanju Samson) दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में आउट थे या नहीं तस्वीरः प्रो बैट्समैन

IPL 2024 के मैच नंबर 56 में संजू सैमसन (Sanju Samson) कैच आउट थे या नहीं इस पर काफी विवाद हो रहा है।दरअसल शाई होप (Shai Hope) ने बाउंड्री लाइन पर संजू का कैच पकड़ा, जो कई एंगल पर देखने से लग रहा था कि होप का पैर सीमा रेखा को छू गया था। लेकिन थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया, जिसको लेकर क्रिकेट फैंस दो हिस्सों में बंट गए। हालांकि क्रिकेट में अंपायर के फैसलों पर विवाद कोई नहीं बात नहीं है। खासकर आईपीएल में अंपायर के फैसलों पर सवाल उठते रहे हैं, जो काफी चर्चित और विवादित रहे हैं।

अंपायर के फैसले आईपीएल में पहले भी रहे हैं विवादित

चाहे वह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और आरसीबी (RCB) के बीच हुए मुकाबले में आखिरी गेंद नो-बॉल थी, जिसे अंपायर ने नहीं दिया था और चाहे वह धोनी का नो-बॉल विवाद पर मैदान पर गुस्से में धोनी का घुस जाना हो। इसके अवाला चाहे वह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का राजस्थान के खिलाफ अपने बल्लेबाज को मैदान से वापस आने को बोलना हो। ये सभी बड़े विवाद रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः IPL 2024 : सुनील नारायण हैं सबसे प्रभावी क्रिकेटर

पंत की घटना 2022 सीज़न में डीसी-आरआर मुकाबले में घटित हुए थी और इस साल रिसीविंग एंड पर आरआर थी। उस रात दिल्ली की टीम हार गई थी, इस साल मैच गंवाने के अलावा अंपायर के फैसले पर नाराजगी व्यक्त करने पर कप्तान संजू सैमसन को 30% मैच फीस का जुर्माना देना पड़ा।

राजस्थान-दिल्ली मुकाबले में हुई ये घटना

222 रन का पीछा करते हुए एक समय राजस्थान रॉयल्स की टीम आसानी से लक्ष्य हासिल करती हुई दिख रही थी। कप्तान सैमसन की धमाकेदार बल्लेबाजी के बदौलत आरआर ने 15 ओवर में 3 विकेट खोकर 159 रन बना लिए थे और मैच पर पूरी तरह से पकड़ बनाए हुई थी। लेकिन 16वें ओवर में हुए ड्रामे में मैच पूरी तरह से बदल गया।

डीसी के लिए ओवर की शुरुआत अच्छी रही, मुकेश कुमार ने एक डॉट बॉल के अलावा दो गेंदों पर सिंगल और गेंद वाइड डाली। इसका मतलब था कि सैमसन को लय हासिल करने के लिए बड़ा शॉट लगाना जरुरी था। मुकेश का विकल्प पिच पर धीमी गेंद डालना था और सैमसन ने हवाई शॉट खेला, लेकिन गेंद को बाउंड्री रोप तक ही पहुंच पाई।

संजू सैमसन का विकेट साबित हुआ गेम-चेंजर

गेंद पर चलाते ही सैमसन को अंदाजा हो गया था कि कैच पकड़ा जा सकता है क्योंकि सीमा रेखा पर शाई होप पहले से ही तैनात थे। लेकिन कैच पकड़ते वक्त होप काफी लड़खड़ाए और ऐसा लगा कि कैच पकड़ते वक्त उन्होंने बाउंड्री को टच कर लिया हो। मैदानी अंपायर ने फैसला थर्ड अंपायर पर डाल दिया और थर्ड अंपायर ने दो रिप्ले देखकर सूंज को आउट करार दिया। क्योंकि ये कैच गेमचेंजर था, इसलिए इस पर विवाद हो गया कि थर्ड अंपायर आखिर दो एंगल देखकर फैसला क्यों सुना दिया।

अंपायर के फैसले पर संजू ने जाहिर की नाखुशी

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन थर्ड अंपायर के इस फैसले से नाराज हो गए और उन्होंने ऑन-फील्ड अंपायर से अपनी नाराजगी व्यक्त की। बात यहीं तक नहीं रही, दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल के रिएक्शन ने पूरे घटनाक्रम में आग में घी डालने का काम किया। पार्थ स्टैंड से ये चिल्लाते हुए देखे गए कि संजू आउट हैं, हालांकि तबतक अंपायर अपना फैसला सुना ही रहे थे। पार्थ की भावभंगिमा से ये भी जाहिर हुआ कि वह संजू को पवेलियन जाने का ईशारा कर रहे थे।

दिल्ली के मालिक पार्थ जिंदल पर भड़के लोग

दिल्ली के टीम मालिक के इस तौर-तरीके पर सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी और उनके इस रिएक्शन की तीखी आलोचना की। सैमसन पवेलियन लौटे, लेकिन वह इस पूरे घटनाक्रम से खुश नहीं थे। मैच के बाद उनकी मैच फीस पर 30 फीसदी का जुर्माना लगाया गया।

अब आप ही लोग बताएं, आखिर संजू सैमसन का कैच सही था या गलत?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *