Site icon SHABD SANCHI

iPhone 16: पोस्टर के बाद अब फीचर्स हुए लीक, कीमतों का खुलासा!

रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल्स के साथ Apple Intelligence AI का सपोर्ट मिलेगा,,,,,

Apple की iPhone 16 सीरीज अगले महीने लॉन्च होगी जिसके तहत iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च होंगे। Apple ने अभी तक किसी भी फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन एक नई लीक रिपोर्ट में कीमत से लेकर फीचर्स तक की जानकारी दी गई है।

iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल्स

रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल्स के साथ Apple Intelligence AI का सपोर्ट मिलेगा। iPhone 16 के रेगुलर मॉडल की कीमत 799 डॉलर यानी करीब 67,100 रुपये होगी। यह कीमत 128 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए होगी। जबकि iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत 899 डॉलर यानी करीब 75,500 रुपये बताई जा रही है।

iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत

iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत 1,099 डॉलर यानी करीब 92,300 रुपये और iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,199 डॉलर यानी करीब 1,00,700 रुपये होगी। A18 चिपसेट iPhone 16 और iPhone 16 Plus दोनों मॉडल के साथ उपलब्ध होगा। इसके अलावा इसमें 8GB रैम और Apple Intelligence का सपोर्ट भी होगा। रेगुलर मॉडल में 60Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.1 इंच की स्क्रीन होगी और iPhone 16 Plus में 6.7 इंच की स्क्रीन होगी।

40W वायर्ड फास्ट चार्जिंग

iPhone 16 में 3,561mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है। जबकि iPhone 16 Plus में 4,006mAh यूनिट हो सकती है। iPhone 16 Pro में 3,577mAh की बैटरी होगी। जबकि iPhone 16 Pro Max में 4,676mAh की बैटरी हो सकती है। iPhone 16 सीरीज 40W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 20W MagSafe चार्जिंग के साथ आ सकती है।

Exit mobile version