Site icon SHABD SANCHI

iPhone on Amazon: 3,777 रुपए में खरीद सकते हैं iPhone 16, यहां मिल रही बंपर छूट

iphone 16

iphone 16

Iphone 16 emi per month: यदि आपकी iPhone 16 खरीदने की इच्छा है लेकिन आपके पास 70-80 हजार रुपए का बजट नहीं है. तो आपको इसके लिए परेशान होने की जरुरत नहीं है. हम आज आपको ऐसा उपाय बताएंगे कि आप मंथली ईएमआई पर यह फोन खरीद सकते हैं. इससे आपकी जेब भी नहीं हल्की होगी और शौक की भी पूरा हो जाएगा।

Iphone 16 emi india: क्या आप आईफोन खरीदना चाहते हैं, और बजट कम होने की वजह से आप पीछे हट रहे हैं? तो अब आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको ऐसी जानकारी देंगे कि आप भी अपनी जेब में अब iPhone 16 रखेंगे। हमारी ये जानकारी आपको पसंद आ सकती है. आपको आईफोन खरीदने के लिए (iphone 16 online in cheap price) ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए आप अपनी मर्जी से कोई भी प्लान चुन सकते हैं और इसके लिए आपको कोई इंटरेस्ट रेट (Iphone 16 emi india) भी नहीं देना पड़ेगा। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म आपको डिस्काउंट के साथ-साथ नो कॉस्ट ईएमआई (Iphone 16 emi calculator) का ऑप्शन भी दे रहा है. यहां आईफोन 16 खरीदने के लिए ईएमआई को लेकर पूरा प्लान आप समझ सकते हैं.

iPhone 16 अमेजन प्लेटफॉर्म डिस्काउंट

16 EMI down payment: वैसे तो आईफोन 16 की कीमत 80,000 रुपए है लेकिन आप अमेजन में (iphone amazon) डिस्काउंट के साथ इसे मात्र 77,900 रुपए में खरीद सकते हैं. इसके अलावा यदि आप सिलेक्टेड बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 5000 रुपए का बंपर डिस्काउंट भी मिलेगा। 128 जीबी वेरिएंट को आप नो कॉस्ट ईएमआई (iPhone 16 EMI Bajaj finance) पर खरीद सकते हैं. इसमें आपको लगभग 3,777 रुपए की मंथली ईएमआई देनी पड़ेगी। इस ऑफर में सबसे अच्छी बात यह है कि आपको इसके लिए ज्यादा डाउन पेमेंट (iPhone 16 EMI down payment) देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन यदि आप ज्यादा पेमेंट करते हैं तो आपको ईएमआई भी काम भरनी पड़ेगी।

आईफोन 16 कैमरा फीचर्स

iphone 16 camera features: यदि बात की जाए इस फ़ोन के फीचर्स की तो बता दें कि iPhone 16 में एडवांस डुअल कैमरा है जिसमें एक लेंस 48 मेगापिक्सल का और दूसरा 12 मेगापिक्सल का है. इसके कैमरे से आप 24 मेगापिक्सल में एचडी फोटोज भी क्लिक कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी द्वारा Camera Control Button भी दिया गया है. जिसकी मदद से आप आसानी के कैमरे को ऑन कर सकते हैं.

आईफोन 16 RAM-ROM

iPhone 16 RAM-ROM: आईफोन 16 मॉडल 8 जीबी रैम है. जो कि पिछले मॉडल्स में 6 जीबी था. वहीं यदि इसके रोम की बात की जाए तो आईफोन 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स 128 जीबी, 512 जीबी है. साथ ही इसके यह फ़ोन Apple A18 चिपसेट से लैस है.

Exit mobile version