Railway Sector PSU Stock: रेलवे के क्षेत्र की सरकारी कंपनी Railtel Corporation of India Ltd के शेयरों पर आज यानी शुक्रवार को इंवेस्टर्स की नज़र रहने वाली है. इसके पीछे की वजह यह है कि कंपनी को कर्नाटक के ई-गर्वर्नेंस सेंटर से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के बाद इसके शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ेगी. हालांकि गुरुवार को स्टॉक लाल निशान पर बंद हुआ था.
Railtel को मिला ऑर्डर
Railtel ने गुरुवार को कहा कि उसे कर्नाटक स्थित ई-गवर्नेंस केंद्र (CEG) से एक लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) मिला है. इस LoI के तहत सीईजी ने कर्नाटक स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (KSWAN 2.0) प्रोजेक्ट में पहले से इस्तेमाल किए जा रहे राउटर और स्विच के लिए मूल निर्माताओं से तकनीकी सहायता की व्यवस्था करने के लिए रेलटेल को चुना है. गौरतलब है की यह ऑर्डर लगभग ₹18.22 करोड़ रुपये का है और इसे 8 नवंबर, 2025 तक पूरा किया जाना है. यह एक भारतीय संस्था द्वारा दिया गया है. रेलटेल के मालिकों या प्रमोटरों का सेंटर फॉर ई-गवर्नेंस (CEG) से कोई व्यक्तिगत या वित्तीय संबंध नहीं है.
Railtel को मिले पहले ऑर्डर
इतना ही नहीं सितंबर में, रेलटेल ने घोषणा की कि उसे नासिक म्युनिसिपल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड से 70.94 करोड़ रुपये का एक कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इस प्रोजेक्ट को 31 दिसंबर, 2026 तक पूरा किया जाना है. इसमें नासिक और त्र्यंबकेश्वर के लिए सिटी नेटवर्क बैकबोन की सप्लाई, स्थापना, परीक्षण और स्थापना के लिए एक कंपनी को नियुक्त करना शामिल है. इसमें नेटवर्क स्थापित होने के बाद उसका मैनेजमेंट और रखरखाव भी शामिल है.
कंपनी को पनवेल नगर निगम से ₹32.51 करोड़ का ऑर्डर भी मिला है. 19 मार्च, 2031 तक पूरी होने वाले इस प्रोजेक्ट में पनवेल सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत विभिन्न स्थानों पर इंटरनेट और नेटवर्क सेवाओं (SDWAN-आधारित इंटरनेट लीज लाइन/एमपीएलएस लाइन का उपयोग करके) की सप्लाई, स्थापना और उसका मैनेजमेंट शामिल है.
FII भी बढ़ा रहे हैं हिस्सेदारी
रेलवे क्षेत्र की इस कंपनी के शेयरों पर FII भी बुलिश है और अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, एफआईआई ने जून 2025 तिमाही में अपनी हिस्सेदारी को 3.33% से बढ़ाकर 3.67% कर दिया है.

