Site icon SHABD SANCHI

यहाँ निवेश से बनेगा करोड़ों का फंड, जानें India के Top AI Stocks!

परिवर्तन संसार का नियम है यह तो आपने ना जाने कितनी बार सुना होगा लेकिन इसी परिवर्तन को खुद भी कभी लागू किया है क्या, जैसे आज का सबसे बड़ा बदलाव है, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), जी हां AI सिर्फ एक टेक्नोलॉजी नहीं, एक रिवाॅल्युशन है. यह बिजनेस की दुनिया को नए सिरे से गढ़ रहा है और भारत की कुछ कंपनियां इसी को लीड कर रही हैं.

AI कम्पनियां जो दिलाएँगी पैसा ही पैसा!

गौरतलब है कि यहां हमने भारत की टॉप AI कंपनियों के बारे में बात की है, जिनके स्टॉक्स दमदार हैं, विजन और भविष्य में तगड़ा रिटर्न देने की क्षमता है. अब फैसला आपका है क्या आप इस मौके को पहचानेंगे या आने वाले समय में सिर्फ अफसोस करेंगे? तो चलिए शुरू करते हैं…

Infosys Limited Share Price: Infosys का AI प्लेटफॉर्म ‘Infosys NIA’ ऑटोमेशन और बेहतर निर्णय लेने में मदद करता है. इसकी टेक्नोलॉजी पर पकड़ इसे एक बेहतरीन AI स्टॉक बनाती है. इसका शेयर प्राइस करीब 1,570 रुपए है.
Wipro Limited Share Price: विप्रो का AI प्लेटफॉर्म ‘Wipro HOLMES’ बैंकिंग, हेल्थकेयर और मैन्युफैक्चरिंग को स्मार्ट बना रहा है. यह AI सेक्टर में एक स्ट्रांग प्लेयर है. इसका शेयर प्राइस 250 रुपए के आसपास है.
Tata Consultancy Services (TCS) : भारत की सबसे बड़ी IT कंपनी TCS, गौरतलब है कि यह कंपनी AI का इस्तेमाल करके अलग-अलग सेक्टर्स जैसे फाइनेंस, हेल्थकेयर और रिटेल में बिजनेस को बेहतर बना रही है. यह निवेश के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. इसका शेयर प्राइस करीब 3,530 रुपए है.
Tech Mahindra share Price : टेक महिंद्रा AI का इस्तेमाल टेलीकॉम, हेल्थकेयर और साइबर सिक्योरिटी में कर रही है. इसकी AI स्ट्रैटजी इसे टॉप AI स्टॉक्स में शामिल करती है. इसका शेयर प्राइस करीब 1,600 रुपए है.
Oracle Financial Services Software share Price : AI-Based टूल्स के जरिए यह कंपनी बैंकिंग, फाइनेंशियल एनालिटिक्स और रिस्क मैनेजमेंट को ज्यादा स्मार्ट और इंप्रेसिव बना रही है. इसका शेयर प्राइस करीब 8,700 रुपए है.
Tata Elxsi share Price : टाटा एलेक्सी सेल्फ-ड्राइविंग कार, मीडिया और हेल्थकेयर में AI का इस्तेमाल कर रही है. कंपनी के इनोवेशन इसे एक मजबूत AI स्टॉक बनाते हैं. इसका शेयर प्राइस करीब 6,240 रुपए है.
HCL Technologies share Price : HCL AI का इस्तेमाल कस्टमर एक्सपीरियंस बेहतर बनाने, ऑपरेशन ऑटोमेट करने और बेहतर डिसीजन सपोर्ट देने के लिए करता है. यह निवेश के लिहाज से अच्छा ऑप्शन है. इसका शेयर प्राइस करीब 1,650 रुपए है.
L&T Technology Services share Price : यह कंपनी इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग और इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन के लिए AI सॉल्यूशंस बना रही है. IoT और रोबोटिक्स के साथ AI का इस्तेमाल इसे निवेशकों के लिए अट्रैक्टिव बनाती है. इस कंपनी का शेयर करीब 4,535 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है.
Bosch Limited Share Price: Bosch AI का इस्तेमाल मोबिलिटी, इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन और कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में कर रही है. इसकी रिसर्च इसे एक अहम AI स्टॉक बनाती है. Bosch का शेयर प्राइस करीब 31,950 रुपए है.

AI Stocks से क्यों बनेगा पैसा

AI को अब Indian Companies भी तेजी से अपना रही हैं. इसका मतलब है कि इसमें ग्रोथ की जबरदस्त संभावना है. TCS, Infosys और Wipro जैसी बड़ी कंपनियां पहले ही AI पर बड़ा निवेश कर रही हैं. इसके अलावा, Healthcare, Finance और Manufacturing जैसे कई सेक्टर AI की मदद से पूरी तरह बदल रहे हैं. इसलिए जो निवेशक आगे की सोचते हैं, उनके लिए यह एक बढ़िया मौका हो सकता है.

गौरतलब है कि, AI अब भारत के बिजनेस का भविष्य बना रहा है. जो लोग आगे की सोच रखते हैं, उनके लिए AI से जुड़ी कंपनियों में पैसा लगाना एक अच्छा मौका हो सकता है. हां, इसमें थोड़ा रिस्क जरूर है, लेकिन अगर आप ऐसी कंपनियों में निवेश करें जो मजबूत और भरोसेमंद हों, तो आपको लंबे समय में अच्छा फायदा मिल सकता है. इस बात का जरूर ध्यान रखें आपका व्यू लंबा होना चाहिए.

Also Read More : https://shabdsanchi.com/us-stock-market-staggered-due-to-deepseeks-ai-charisma-nvidias-600-billion-collapse/

Exit mobile version