Site icon SHABD SANCHI

SGMH रीवा में स्टाफ नर्सों से अभद्रता के मामले में जांच कमेटी पर पक्षपात का आरोप

SGMH Rewa

SGMH Rewa

Investigation committee accused of bias in case of indecency with staff nurses in SGMH Rewa: संजय गांधी अस्पताल में ईएनटी विभाग के डॉ. अशरफ और स्टाफ नर्सों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। नर्सिंग एसोसिएशन ने डॉ. अशरफ पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनकी बर्खास्तगी की मांग की है, हालांकि जांच में दोषी पाए जाने पर डीन ने डॉ. अशरफ को निलंबित कर दिया है। बतादें कि 80 से अधिक स्टाफ नर्सों ने लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें डॉक्टर पर प्रताड़ना और अभद्र व्यवहार के आरोप लगाए गए हैं।

कमिश्नर और कलेक्टर के निर्देश पर गठित जांच कमेटी पर भी नर्सिंग एसोसिएशन ने पक्षपात का आरोप लगाया है। एसोसिएशन का दावा है कि कमेटी डॉक्टर के पक्ष में काम कर रही है और नर्सों को झूठा साबित करने की कोशिश कर रही है। नर्सों ने बताया कि कमेटी की नोडल ऑफिसर डॉ. शशि जैन ने शिकायतकर्ता नर्सों को डांटकर डॉक्टर का बचाव किया। इसके विरोध में नर्सिंग एसोसिएशन ने श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने मौजूदा कमेटी को भंग कर नई निष्पक्ष कमेटी गठन की मांग की, जो कलेक्टर और कमिश्नर की निगरानी में काम करे। साथ ही, डॉ. अशरफ को तत्काल निलंबित करने की मांग भी की गई।

Exit mobile version