Site icon SHABD SANCHI

MP: मध्यप्रदेश टाइगर फोर्स की कार्रवाई को इंटरपोल की सराहना

mp news

mp news

Interpol Praised MP State Tiger Force: तिब्बत मूल का ताशी शेरपा नौ साल तक वन विभाग को चकमा देता रहा। सिलिगुड़ी, पश्चिम बंगाल में भारत-नेपाल सीमा के पास 25 जनवरी 2024 को गिरफ्तार किए गए इस तस्कर को 9 मई 2025 को कोर्ट ने सजा सुनाई। इस उपलब्धि पर इंटरपोल ने मध्यप्रदेश वन विभाग को बधाई दी है।

Interpol Praised MP State Tiger Force: मध्यप्रदेश वन विभाग की स्टेट टाइगर फोर्स (एसटीएफ) की प्रभावी कार्रवाई और ठोस पैरवी के परिणामस्वरूप अंतरराष्ट्रीय बाघ तस्कर ताशी शेरपा को पांच साल की सजा सुनाई गई है। सिलिगुड़ी, पश्चिम बंगाल में भारत-नेपाल सीमा के पास 25 जनवरी 2024 को गिरफ्तार किए गए इस तस्कर को 9 मई 2025 को कोर्ट ने सजा सुनाई। इस उपलब्धि पर इंटरपोल ने मध्यप्रदेश वन विभाग को बधाई दी है। केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी वन अधिकारियों की इस सफलता की प्रशंसा की है।

नौ साल की तलाश के बाद पकड़ा गया ताशी

तिब्बत मूल का ताशी शेरपा नौ साल तक वन विभाग को चकमा देता रहा। आखिरकार, स्टेट टाइगर फोर्स ने उसे सिलिगुड़ी से धर दबोचा। वैज्ञानिक जांच के तहत ताशी की ब्रेन-मेपिंग और पॉलीग्राफी टेस्ट किए गए, जिससे महत्वपूर्ण सबूत प्राप्त हुए। साइबर डेटा और अन्य साक्ष्यों को कोर्ट में पेश कर तस्कर के खिलाफ मजबूत केस बनाया गया। मीडिया के अनुसार, इस मामले में स्टेट टाइगर फोर्स की रणनीति और समर्पण ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा बटोरी।

इंटरपोल ने की कार्रवाई की तारीफ

इंटरपोल, जो 195 से अधिक देशों का एक अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग संगठन है, ने अपने मुख्यालय ल्योन, फ्रांस से मध्यप्रदेश वन विभाग को बधाई पत्र भेजा। इसमें ताशी शेरपा के खिलाफ कार्रवाई को उत्कृष्ट बताया गया। इससे पहले भी इंटरपोल ने तीन बार स्टेट टाइगर फोर्स के कार्यों की सराहना की है। यह संगठन विश्व भर में अपराध नियंत्रण और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित करता है।

ताशी का नेटवर्क भारत से चीन तक

ताशी शेरपा बाघ तस्करी के एक बड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हिस्सा था, जिसका नेटवर्क भारत, नेपाल, भूटान और चीन तक फैला हुआ है। जुलाई 2024 में सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए ताशी की जमानत याचिका खारिज कर दी और नर्मदापुरम ट्रायल कोर्ट को एक साल में सुनवाई पूरी करने का निर्देश दिया।

28 अपराधियों को सजा, एक फरार

यह देश का पहला ऐसा मामला है, जिसमें बाघ शिकारियों, कुरियर, बिचौलियों और तस्करों सहित 28 अपराधियों को गिरफ्तार कर दोषी ठहराया गया। हालांकि, इस गिरोह का सरगना जेई तमांग उर्फ पसांग लिमी अभी फरार है। उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है।

स्टेट टाइगर फोर्स की उपलब्धियां

केंद्र सरकार के निर्देश पर गठित स्टेट टाइगर फोर्स ने वन्यजीव तस्करी रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस फोर्स ने अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वन अधिकारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Exit mobile version