Site icon SHABD SANCHI

MP: पीथमपुर में इंटरनेट बंद, डीजीपी और एडीजी की हुई बैठक

PEETHAMPUR NEWS

PEETHAMPUR NEWS

Union Carbide waste disposal: मध्य प्रदेश के पीथमपुपर में जहरीले कचरे के निपटारे को लेकर बवाल लगातार जारी है. यहां लोग यूनियन कार्बाइट के कचरे के निपटारे का विरोध कर रहे हैं. लिहाजा पीथमपुर की स्थिति के मद्दनेजर राज्य के डीजीपी कैलाश मकवाना और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर योगेश देशमुख की पुलिस मुख्यालय में बैठक हुई.

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात कर पीथमपुर के ताजा हालातों की जानकारी दी गई. अब तक मध्य प्रदेश के पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के 337 टन अपशिष्ट के निपटारे की योजना के खिलाफ बंद के आह्वान के बीच शुक्रवार को दो लोगों ने खुद को आग लगा ली, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पैरामिलिट्री फोर्सेस के साथ अतिरिक्त फोर्सज भेजने को लेकर मंथन

हालात को देखते हुए पीथमपुर के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई. वहीं कई इलाकों में नेट की स्पीड कम की गई. पैरामिलिट्री फोर्सेस के साथ अतिरिक्त फोर्सज भेजने को लेकर भी मंथन चल रहा है. पीथमपुर बस स्टैंड के पास विरोध स्थल से धार के पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने फोन पर एक न्यूज एजेंसी को जानकारी देते हुए कहा कि ‘स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन तनावपूर्ण है. उन्होंने आगे कहा कि शहर के अन्य स्थानों पर भी विरोध प्रदर्शन हुए.

दुकानें और बाजार बंद रहे

पीथमपुर में बंद के आह्वान के बीच, शुक्रवार को दुकानें और बाजार बंद दिखाई दिए. प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने आयशर मोटर्स के पास सड़क को अवरुद्ध कर दिया, लेकिन पुलिस ने हल्के लाठीचार्ज के साथ सामान्य यातायात बहाल किया. गुरुवार से बस स्टैंड पर भूख हड़ताल पर बैठे लोगों ने कहा कि पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड कचरे के निपटान के खिलाफ उनके विरोध पर बड़ी संख्या में लोग ने उनके साथ एकजुट हुए हैं.

क्या है मामला?

मध्य प्रदेश के पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के 337 टन अपशिष्ट के निपटान की योजना के खिलाफ पीथमपुर बंद के आह्वान के बीच शुक्रवार को दो लोगों ने आत्मदाह कर लिया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीथमपुर में अपशिष्ट निपटान के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन के दौरान, दो व्यक्तियों ने अपने शरीर पर तरल पदार्थ डालकर आत्मदाह कर लिया। इसके बाद घायलों को पीथमपुर के एक अस्पताल में ले जाया गया. जहां उनका इलाज लगातार जारी है.

Exit mobile version