Site icon SHABD SANCHI

यूनिसेफ के सुश्री मैककैफ्री और डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल के बीच गहन वार्ता, स्वास्थ में होगा लाभ

भोपाल। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल से वल्लभ भवन, भोपाल में यूनिसेफ इंडिया की प्रतिनिधि सुश्री सिंथिया मैककैफ्री ने सौजन्य भेंट की। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि यूनिसेफ इंडिया की साझेदारी ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है। यूनिसेफ की तकनीकी विशेषज्ञता और जमीनी स्तर पर सहयोग से राज्य सरकार की योजनाओं को नई दिशा मिली है। साझे प्रयास से योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है।

एनीमिया और कुपोषण उन्मूलन पर बेहतर काम

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार और यूनिसेफ इंडिया के बीच समन्वय और सहयोग से राज्य में एनीमिया और कुपोषण उन्मूलन की दिशा में उल्लेखनीय कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और यूनिसेफ भारत मिलकर यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि राज्य की हर माँ और हर बच्चे को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिलें। साझा उद्देश्य और ठोस कार्यवाही के माध्यम से हम एक स्वस्थ और समृद्ध मध्यप्रदेश का निर्माण करेंगे। सुश्री मैककैफ्री ने राज्य में शिशु मृत्यु दर एवं मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे सतत प्रयासों की सराहना की और यूनिसेफ के सशक्त सहयोग की बात कही।

Exit mobile version