Insult of the national flag in Rewa/ Rewa News: भारत में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करना अपराध माना जाता है. भारत का संविधान कहता है कि राष्ट्रीय ध्वज का अपमान निवारण अधिनियम, 1971 (Prevention of Insults to National Honour Act, 1971) की धारा 2 के तहत राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगे) का अपमान करने पर अधिकतम 7 वर्ष तक का कारावास या जुर्माना हो सकता है। लेकिन रीवा जिले में एक ऐसी ग्राम पंचायत है जिसके सचिव द्वारा पंचायत भवन में 15 के दिन ध्वजारोहण नहीं करवाया गया. ग्रामीणों का कहना है कि गांव का सचिव पूरी तरह से तानाशाह है.
Rewa Hindi News: भारतीय संविधान का अनुच्छेद 51A (मौलिक कर्तव्यों) यह कहता है कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करे। यहां तक कि यदि कोई भी नागरिक तिरंगे का अपमान करता है तो उसे अधिकतम 7 वर्ष का कारावास या जुर्माना हो सकता है। इसके बावजूद भी रीवा जिले की एक ऐसी ग्राम पंचायत है जिसके भवन में राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त के दिन ध्वजारोहण नहीं किया गया. ग्राम सचिव इतना तानाशाह है कि उसने संविधान को भी कुछ नहीं माना। ये मामला रीवा जिले की जवा तहसील के ग्राम गाढ़ा 137 का है, जहां सचिव अनिल कुमार मिश्रा द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर न तो कोई तैयारी की गई और न ही ध्वजारोहण कराया गया.
मंगलवार को रीवा कलेक्टर कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने कलेक्टर प्रतिभा पाल से सचिव की शिकायत की. ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम सचिव पूरी तरह से तानाशाह है. उसके द्वारा किए गए काम धरातल में दिखाई नहीं देते। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा कि सचिव ने 15 लाख रुपए की राशि आहरण कर ली, लेकिन काम अभी तक नहीं हुआ.
एक वर्ष से पंचायत भवन नहीं गया सचिव
ग्रामीणों ने आगे कहा कि सचिव की लापरवाही से 15 अगस्त के दिन पंचायत भवन में ताला लटका रहा. सचिव पंचायत भवन आया ही नहीं। उसकी इस हरकत की वजह से ध्वजारोहण नहीं हो पाया। गांव वालों ने बताया कि सचिव अनिल कुमार मिश्रा एक वर्ष से पंचायत भवन नहीं आया. ग्रामीण जब भी अपना काम लेकर उसके पास जाते हैं तो वह कार्यालय से नदारद रहता है.
सचिव को हटाने की मांग
ग्रामीणों ने बताया कि मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई थी, जिस ये कहा गया था कि शिकायत जिला पंचायत को स्थानांतरित की जाएगी। इसके बाद सचिव के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. सचिव से परेशान ग्रामीणों ने शब्दसाँची विंध्य से बात करते हुए कहा कि “हम चाहते हैं कि रीवा कलेक्टर द्वारा तानाशाह सचिव अनिल कुमार मिश्रा के खिलाफ जल्द से जल्द एक्शन लिया जाए और गांव की जनता को ऐसे सचिव से मुक्ति दिलाई जाए.