Rewa News: गेहूं खरीदी केन्द्रों का निर्धारण करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थायें बनाने अधिकारियों को निर्देश

wheat procurement centers

Instructions to make necessary arrangements in wheat procurement centers: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जिले में रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिये समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन के लिये बनाये जाने वाले खरीदी केन्द्रों का निर्धारण करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्ट्रेट में आयोजित उपार्जन संबंधी बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि खरीदी केन्द्रों का निर्धारण कर समितियों के माध्यम से खरीदी करने तथा गोदम स्तरीय खरीदी केन्द्रों का निर्धारण भी किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गेंहू उपार्जन के लिए किसानों का 31 मार्च तक पंजीयन किया जा रहा है।

बतादें कि किसानों को निर्धारित समर्थन मूल्य 2425 रुपए में मुख्यमंत्री द्वारा घोषित 175 रुपए बोनस शामिल करके 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेंहू का उपार्जन किया जाएगा। किसानों का पंजीयन कराएं। पंजीकृत किसानों द्वारा दर्ज रकबे का गिरदावरी के अनुसार राजस्व अधिकारी सत्यापन करें। सत्यापन करने के बाद ही किसान को गेंहू उपार्जन के लिए स्लाट बुक करने की सुविधा मिलेगी। प्रत्येक खरीदी केन्द्र में किसानों के लिए छाया, पानी, ठहरने, शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। बारिश से उपार्जित गेंहू को सुरक्षित रखने के लिए भी समुचित उपाय करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी सहित उपार्जन से संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *