अक्सर ऐसा होता है जब हमें तत्काल पैसों की जरूरत आ जाती है मतलब कि कोई ऐसी मेडिकल इमरजेंसी या किसी अन्य काम के लिए तुरंत पैसों की आवश्यकता होती है लेकिन हमारे पास पैसे नहीं होते हैं ऐसे में आपको भी पता होने चाहिए कुछ ऐसे एप्स रहते हैं जो जल्द से जल्द आपको लोन दे देते हैं. तो चलिए आज आपको ऐसे ही Instant Loan Application के बारे में बताते हैं…..
Bank के बजाय Apps का इस्तेमाल क्यों?
अब आप सोच रहे होंगे कि लोन लेना होगा तो हम Bank जायेंगे की Apps से लोन लेंगे ये सवाल आपका वाजिब है, लेकिन आपको भी यह बात पता होगी की अगर बैंक से लोन लेने जाएं तो प्रोसेस लंबा और थकाने वाला हो सकता है. क्योंकि बैंक अपनी एक प्रक्रिया को पूरा करके ही लोन देता है. जी हाँ जब आपके पास समय होता है और आप आराम से लोन लेने में टाइम दे सकते हैं तो आपको बैंक ही जाना चाहिए लेकिन जब कम यानी जल्दी में लोन चाहिए हो तो इन Loan apps का सहारा ले सकते हैं.
Instant Loan Process and disbursal
गौरतलब है कि इन ऐप्स के जरिए पर्सनल लोन लेने का प्रोसेस न सिर्फ आसान हो गया है, बल्कि अप्रूवल और डिस्बर्समेंट भी बहुत जल्दी हो जाता है. जी हां आजकल कुछ ऐप्स तो मिनटों में ही पैसा अकाउंट में ट्रांसफर कर देते हैं. इसी वजह से ये ऐप्स आज की तेजी से भागती जिंदगी में लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं. दरअसल यहाँ पूरा प्रोसेस डिजिटल ही होता है इसलिए कागजी कार्यवाही में ज्यादा समय नहीं लगता है. जहां एक ओर बैंक में लोन पास होने में कई दिन लग जाते हैं, वहीं इंस्टेंट लोन ऐप्स कुछ ही मिनटों या घंटों में पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. इस वजह से ये ऐप्स इमरजेंसी में लोगों के लिए किसी मदद से कम नहीं हैं.
क्या हैं जरूरी शर्तें
Bank की ही तरह ये Applications Credit score, Income और Credit history जैसे फैक्टर्स के आधार पर लोन ऑफर करते हैं. इस बीच एक्सपर्ट्स हमेशा वही ऐप्स इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं, जो किसी भरोसेमंद बैंक, NBFC या RBI से Approved हों, ताकि फ्रॉड से बचा जा सके.
Benefits of Instant Loan Apps
आपको बता दें इन लोन ऐप्स के जरिए सिर्फ फास्ट लोन ही नहीं बल्कि कई और बातें भी हैं जो इन्हें खास बनाती हैं. जी हां अप्रूवल प्रोसेस बहुत आसान होता है, कारण टेक्नोलॉजी की मदद से सब जल्दी होता है. आप KYC के लिए बैंक जाकर लाइन में लगने की बजाय घर बैठे Documents अपलोड कर सकते हैं. Loan Apply करना भी आसान है. मोबाइल ऐप खोलिए, लोन अमाउंट डालिए, कुछ जरूरी डिटेल भरिए और अप्लाई कर दीजिए. जरूरत के हिसाब से लोन अमाउंट चुन सकते हैं और रीपेमेंट टेन्योर भी अपनी सहूलियत से सेट कर सकते हैं. यहां डॉक्युमेंटेशन भी कम होता है. जहां ट्रेडिशनल लोन के लिए कई डॉक्युमेंट्स देने होते हैं, वहीं इंस्टेंट लोन ऐप्स में सिर्फ कुछ बेसिक डॉक्युमेंट्स देने होते हैं. इनकी सबसे खास बात यह है कि इन लोन के लिए कुछ गिरवी यानी गारंटी देने की जरूरत नहीं होती.
Documents for Instant loan
Identity Proof – इसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, या वोटर आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Address Proof – आधार कार्ड या बिजली का बिल
Bank Statement – कम से कम 3 से 6 महीने का
Income Proof- Salary Slip
How to apply for Instant personal loan
आपको बता दें की loan लेने के पहले आपको ये पता होना चाहिए की आपको किस इंटरेस्ट रेट पर और किस रीपेमेंट टेन्योर के साथ कितना लोन लेना है. उसके बाद अपनी लोन एलिजिबिलिटी चेक करें. फिर ऐप डाउनलोड करें, जरूरी जानकारी भरें, डॉक्युमेंट्स अपलोड करें और लोन के अप्रूवल का इंतजार करें. अप्रूवल मिलते ही ऑफर एक्सेप्ट करें. पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा.
ध्यान रखने योग्य बातें
अब आपको सबसे अहम बात बताने जा रहे हैं जो आपको याद रखना चाहिए, ये ऐप्स तभी कारगर हैं जब आप किसी भरोसेमंद और ऑथोराइज्ड प्लेटफॉर्म से जुड़ें. और कोशिश करें की RBI की परमिशन वाले apps से ही लोन लें.
इन apps का ले सकते हैं सहारा
अब आपको सबसे अहम बात बता दें की आप Navi Instant Loan Apps का इस्तेमाल कर सकते हैं. Bajaj finserv भी एक अच्छा माध्यम हो सकता है जो आपको जल्दी से लोन दे सकता है जी हाँ आप Money Control की वेबसाइट और app के माध्यम से भी लोन ले सकते हैं. Kredit bee भी तुरंत लोन देने वाले apps में शुमार है हालांकि आपकी ब्याज दरें आपके हिस्ट्री पर कम ज्यादा हो सकती हैं. आपको बस लोन ऑफर सिलेक्ट करना है, डॉक्युमेंट्स अपलोड करने हैं और EMI सेटअप करना है. इसके बाद लोन अमाउंट आपके अकाउंट में आ जाता है.