Instant Loan Apps Traps एक खतरनाक जाल की तरह होता है आजकल instant loan लेने के लिए लोग तेजी से ऑनलाइन ऑप्शंस की तरफ बढ़ रहे हैं, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि Loan app पर बस कुछ एक ही क्लिक करने से पैसे मिल जाते हैं लेकिन यही सुविधा अब लोगों के लिए दिन-ब-दिन मुसीबत बनती जा रही है। देशभर से ऐसी कई सारी घटनाएं सामने आ रही है जहां लोग instant personal loan लेने के बाद मानसिक तनाव सोशल ब्लैकमेलिंग का शिकार होने के साथ-साथ आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं।

कैसे फंसते हैं लोग Instant Loan के जाल में?
आज के डिजिटल युग में personal loan application को इंस्टॉल करना तो बहुत आसान होता है, जिसने बहुत सारे ऐसे instant loan app ऐसे होते हैं जो ऐसा दावा करते हैं कि बिना दस्तावेज और गारंटी के कुछ ही मिनट में आपके पैसे अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं। लेकिन इसका असली जाल यहीं से शुरू होता है।
इन सभी एप्लीकेशन के द्वारा लोन देने के बाद अचानक छुपे हुए charges के साथ-साथ भारी ब्याज दर और अल्प भुगतान की समय सीमा से लोन देने वाले लोगों को परेशान करने लगते हैं अगर कोई एक दिन भी loan भुगतान में लेट हो जाती है तो रिकवरी एजेंट फोन, मैसेज और सोशल मीडिया पर धमकाने लगते हैं।
आत्महत्या और मानसिक दबाव के मामले बढ़े
भोपाल, विशाखापट्टनम, चेन्नई जैसे कई शहरों में ऐसे बहुत सारे मामले देखने को मिले हैं जहां लोग लोन से परेशान होकर आत्महत्या जैसे कदम उठाते हैं। instant loan का दबाव इतना बड़ा हुआ है कि लोगों ने तो अपनी जान तक देती है सिर्फ ₹2000 के कर्ज पर भी लोगों की सामाजिक प्रतिष्ठा दाव पर लगाई गई है इन सभी loan apps के द्वारा सबसे पहले फोन की पूरी डिटेल ले ली जाती है और उसके बाद परिवार रिश्तेदारों और कांटेक्ट लिस्ट को ब्लैकमेल करने लगते हैं।
और पढ़ें: इस हफ्ते कैसे रहेगी Share Market की चाल? देखिए पूरी रिपोर्ट
कैसे बचें इन Instant Loan Apps से?
अगर आप इन लोन एप से बचना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों को खास तौर पर ध्यान रखते हुए ऑनलाइन लोन लेना चाहिए-
- RBI द्वारा मान्यता प्राप्त बैंक या NBFC से ही पर्सनल लोन ले।
- किसी भी लोन एप को कैमरा, गैलरी और कांटेक्ट एक्सेस की परमिशन कभी नहीं दे।
- Interest Rate के साथ-साथ प्रोसेसिंग फीस और भुगतान के समय की जांच अच्छी तरह से प्राप्त कर ले तभी लोन ले।
- यदि कोई loan app ब्लैकमेल करे तो साइबर क्राइम पोर्टल पर इसकी शिकायत दर्ज करें।
Instant loan app एक ओर सुविधाजनक तो हैं, क्योंकि इससे आसानी से ऑनलाइन तरीके से लोन मिल जाता है लेकिन दूसरी ओर यह ब्लैकमेलिंग का अड्डा भी है। इसलिए अगर आप कोई भी ऑनलाइन लोन लेते हैं तो personal loan application भरते समय लोन के बारे में सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर ले।