एक बार फिर हम हाज़िर हुए, नारी की दूरदर्शिता को दर्शाता आपका पसंदीदा कार्यक्रम विजनारी लेकर जिसमें हम मिले अनुराधा श्रीवास्तव जी से जो न केवल समाज के लिए ,महिलाओं के लिए कुछ अच्छा कर रहीं हैं बल्कि बच्चों के या नौनिहालों के उज्ज्वल भविष्य के लिए भी तत्पर हैं, और शायद जन कल्याण से जुड़ा कोई मौका नहीं छोड़ती हैं, उनसे मिलकर हमने जाना की बचपन से जन कल्याण की भावना उनके अंदर थी , और बचपन से ही वो इस क्षेत्र में अपना योगदान देती रहीं,विवाह बंधन में बंधने के बाद कुछ समय के लिए वो अपनी घर गृहस्थी के दायित्व उठाने में व्यस्त हुई और उसके बाद फिर समाज सेवा में जुट गईं।
VIS-नारी Episode 7: Inspiring Stories Of Anuradha Srivastava

Anuradha Srivastava