Inspector Pushpendra Mishra took charge at City Kotwali Police Station Sidhi: सीधी। पुलिस अधीक्षक सीधी जारी आदेश के तहत निरीक्षक पुष्पेंद्र मिश्रा की पद स्थापना सिटी कोतवाली थाना सीधी की है। उन्होंने थाने पहुंचकर आमद दे दी है। पदभार ग्रहण करने के पश्चात पत्रकारों से चर्चा करते हुए पुष्पेंद्र मिश्रा ने कहा कि अवैध कारोबार में लिप्त तस्करों के विरुद्ध निगरानी सुधा बदमाश को चिन्हित कर नियमन अनुसार कार्रवाई की प्रक्रिया निरंतर चलेगी। हाईवे पेट्रोलिंग सतत निगरानी रखी जाएगी।
पेंडिंग मामलों की समीक्षा कर त्वरित कार्रवाई निराकरण के भी निर्देशित किया गया है। थाना प्रभारी मिश्रा ने यह भी कहा है कि अवैध कारोबारी में संलग्न के विरुद्ध अभियान चला कर कार्यवाही की जाएगी। हिस्ट्री सीटर अपराधी को भी चिन्हित किया जाएगा। थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने कहा कि निष्पक्ष पूर्ण तरीके से कार्रवाई होगी।