Site icon SHABD SANCHI

रीवा में हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े, परिजनों ने सड़क पर रखा शव

Insistent on arrest of murder accused in Rewa

Insistent on arrest of murder accused in Rewa

Insistent on arrest of murder accused in Rewa: रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र के मनिकवार नंबर दो में एक दिन पूर्व हुई वृद्ध की हत्या के मामले में परिजनों सहित ग्रामीणों ने मनिकवार-मिशिरगवां मार्ग पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाइश देने में जुट गई। बतादें कि गुरुवार की देर रात खेत में सिंचाई करने गए 65 वर्षीय हीरामणि वर्मा की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि मृतक अपने बहू की हत्या का चश्मदीद गवाह था। परिजनों का आरोप है कि हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के परिजन और फरार आरोपी लगातार हीरामणि पर केस वापस लेने की धमकी दे रहे थे। इस बात पर कई बार विवाद भी हुआ। जिसकी सूचना संबंधित थाने को दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही आरोपियों पर नहीं की गई।

परजनों का आरोप है कि वारदात को उन्हीं लोगों ने अंजाम दिया है जिन्होंने एक वर्ष पूर्व बहू की हत्या कर दी थी। परिजनों ने बताया कि नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराए जाने के बावजूद पुलिस उन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। इसीका विरोध करते हुए परिजन मृतक के शव को ट्रैक्टर में लेकर ग्रामीणों के साथ मनगवां के समीप नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंच गए। परिजनों की मांग है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर मृतक के परिजनों को सुरक्षा दी जाए।

Exit mobile version