Site icon SHABD SANCHI

देवबंद से आरोपी की धमकी ‘इंशाअल्लाह बहुत जल्द दूसरा पुलवामा भी होगा’! ATS ने किया गिरफ्तार

DARUM ULUM-

DARUM ULUM-

धमकी देने वाला आरोपी झारखंड से है. पुलिस ने मदरसे से आरोपी को गिरफ्तार किया है. ATS अब आरोपी के सभी कनेक्शन खंगाल रही है.

सहारनपुर में देवबंद के एक मदरसे से पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है. इस आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है. इसमें उसने धमकी लिखी है कि बहुत जल्द इंशाअल्लाह दूसरा पुलवामा भी होगा। धमकी देने वाले आरोपी का नाम मोहम्मद ताल्हा मजहर है. उसे पुलिस ने दारूम उलूम से गिरफ्तार किया है. ATS और LIU छात्र से पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर लिया है.

झारखंड का है आरोपी

देवबंद थाने से एक छात्र मोहम्मद ताल्हा मजहर के सोशल मीडिया अकाउंट “X” पर एक पोस्ट डाली गई थी. पुलिस और ATS भी पता लगाने की कोशिश कर रही है. पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद ताल्हा मजहर झारखंड के जमशेदपुर सरायकेला का रहने वाला है. वह मजहबी तालीम हासिल करने के लिए देवबंद आया है.

ATS की स्थानीय यूनिट और पुलिस मिलकर अब छात्र मोहम्मद ताल्हा मजहर के सभी कनेक्शन खंगाल रही है कि ये आरोपी छात्र किन-किन लोगों से बात करता है? इसके फोन में कौन-कौन से वॉट्सऐप ग्रुप हैं? यूट्यूब पर क्या देखता है? गूगल पर क्या सर्च करता है?

SSP डॉ. विपिन ताडा ने कहा कि अभी आरोपी से पूछताछ चल रही है. ATS और LIU ने पूछताछ की है. अभी कुछ विशेष इनपुट सामने निकल कर नहीं आया है. आरोपी युवक ने किसी के ट्वीट को रीट्वीट किया था.

CRPF के काफिले से भिड़ा दी थी आतंकियों ने गाड़ी

14 फरवरी 2019 दोपहर का समय था जब सेंट्रल रिजर्व पुलिस फ़ोर्स (CRPF) का काफिला श्रीनगर-जम्मू हाइवे से गुजर रहा था. पूरे काफिले में 78 गाड़िया थीं. जिनमें CRPF के 2547 जवान बैठे थे. इनमें से ज्यादातर वो जवान थे जो छुट्टी से लौटे थे. काफिला जब पुलवामा में था, उसी समय जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने 350 किलो विस्फोटक से भरी SUV सेना की बस से भिड़ा दी. विस्फोट से चपेट में आई दो बसों में से एक के परखच्चे उड़ गए थे. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे.

Exit mobile version