Site icon SHABD SANCHI

रीवा में फ्रूटी के पाउच में निकले कीड़े, बिगड़ी बच्ची की हालत

Insects found in Fruity pouches in Rewa

Insects found in Fruity pouches in Rewa

Insects found in Fruity pouches in Rewa: रीवा शहर में फ्रूटी के पाउच में कीड़े निकलने की घटना सामने आई है। जिसके सेवन से एक मासूम बच्ची की हालत बिगड़ गई। हालांकि अब वह खतरे से बाहर है। पीड़ित परिजन इस मामले में खाद्य विभाग से कारवाई की मांग कर रहे हैं।

घटना को लेकर गुल्लू खान निवासी घोघर ने बताया कि वह अपनी बेटी के लिए गुड़हाई बाजार से चिकान मोहल्ला स्थित अहमद की दुकान से फ्रूटी लाये थे। उनकी बच्ची जब फ्रूटी पी रही थी तो पाइप में अचानक कचरा फंस गया, जब उन्होंने पाइप को बाहर निकालकर देखा तो उसमें कीड़े निकल रहे थे, जिसे वह तत्काल लेकर दुकानदार के पास पहुंचे, तो उन्होंने फ्रूटी बदलने की बात कही। गुल्लू खान ने कहा कि वह चाहते हैं कि किसी और के बच्चे के साथ इस तरह की घटना न हो, इसलिए वह खाद्य विभाग से कारवाई की मांग की है। बताया गया है कि फ्रूटी 31 दिसंबर 2024 की पैकिंग है, जिसकी एक्सपायरी डेट 28 मई 2025 है। लेकिन एक्सपायरी से पहले ही फ्रूटी में कीड़े निकलना कहीं ना कहीं लापरवाही को दर्शाता है।

Exit mobile version