Site icon SHABD SANCHI

रीवा में दुर्घटना के बाद बाउड्री में अटकी इनोवा, ऐसे हुई घटना

रीवा। होली पर्व के बीच सड़क दुघर्टनाएं सामने आई है। उन्ही में से एक ऐसी दुर्घटना जो देखने वालो के लिए न सिर्फ डरावनी रही बल्कि हास्याप्रद भी नजर आई। जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत रीवा-सिरमौर मार्ग के हर्दी मोड़ में एक इनोवा गाड़ी दीवाल का तोड़ती हुई उसमें लटक गई। बताया जा रहा है कि स्कार्पियों से टकराने के बाद इनोवा रामअवतार यादव के घर की बाउड्री को तोड़ती हुई हादसे का शिकार हुई है। रामअवतार का कहना है कि वे सभी घर में बैठे हुए थें इसी बीच तेज धमाके के साथ आवाज आई और जब बाहर निकल कर देखे तो यह हादसा हो गया था, हांलाकि इस हादसे में काई भी घायल नही हुआ है। अच्छा रहा कि इनोवा आगे नही बढ़ी अन्यथा सामने कुआं में जा सकती थी।

रिश्तेदार के यहां होली मिलने जा रहे थें

बताया जा रहा है कि इनोवा सवार लोग होली पर्व के चलते होली मिलने अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थें। हर्दी मोड़ में हुए इस हादसे में वे बाल-बाल बच गए है। हादसे के बाद बाउड्री में फंसी इंनोवा को निकालने के लिए प्रयासरत रहें। ज्ञात हो कि बीते 48 घंटो के दौरान रीवा समेत विंध्य क्षेत्र में दर्जनों सड़क हादसे हुए है। रीवा के संजय गांधी अस्पताल में दुर्घटना आदि में सैकड़ों लोग ईलाज के लिए पहुचे है।

Exit mobile version