Site icon SHABD SANCHI

चिरहुलानाथ मंदिर में मासूम बच्चे ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, नोटों से भरा मिला पर्स, बच्चे ने पुलिस को लौटाया

example of honesty

example of honesty

Innocent child sets example of honesty in Chirhulanath temple: रीवर शहर के चिरहुलानाथ मंदिर में एक मासूम बच्चे ने ईमानदारी की बड़ी मिसाल पेश की है। बच्चे को यहां पर लावारिस हालत में एक पर्स पड़ा मिला। जिस पर रुपए और दस्तावेज रखे हुए थे। बच्चे ने उस पर्स को अपने साथ घर ले जाने की बजाय मौके पर मौजूद अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल को दिया। जिसके बाद थाना प्रभारी ने मंदिर में लगे माइक की मदद से अलाउंस कर पर्स को उसके मालिक को वापस लौटाया।

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अमहिया थाना प्रभारी ने बताया कि आज हनुमान जयंती के चलते मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच एक 14 वर्षीय मासूम बच्चा उनके पास आया और लावारिस हालत में मिले पर्स को उन्हें दिया, बच्चे ने बताया कि यह पर्स उसे लावारिस हालत में मंदिर परिसर के अंदर पड़ा मिला है। जिसमें रुपये और दस्तावेज रखे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि दस्तावेजों को देखकर मालिक के बारे में पता चला, जिसके बाद मंदिर में लगे माइक से अलाउंस कराकर पर्स मालिक चेतन आसनानी को मौके पर बुलाकर वापस किया गया। चेतन ने जब अपने पर्स को चेक किया तो उसमें उनके पूरे पैसे और डॉक्यूमेंट्स मौजूद थे। जिसके बाद उन्होंने मासूम बच्चे को वहीं पर पुरस्कृत किया और अपना पर्स लेकर वापस चले गए।

Exit mobile version