Innocent child dies due to broken electric wire in Shahdol: शहडोल जिले के खैरहा थाना क्षेत्र के सिरौंजा गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 6 साल के सूरज बैगा की मौत हो गई। सूरज अपने साथियों के साथ खेल रहा था, जब पड़ोसी के घर की सर्विस लाइन, जो हवा और बारिश के कारण टूटकर जमीन पर गिरी थी, उसने दांत से काटने की कोशिश की।
इससे उसे करंट का झटका लगा और वह बेहोश होकर गिर पड़ा।साथ खेल रहे बच्चों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिवार वाले सूरज को अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना से गांव में शोक की लहर है। थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में हादसा बच्चे के घर के पीछे खाली स्थान में हुआ। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।