Inner Wheel Club Satna : स्वाबलंबी मेला में प्रतियोगिताएं संपन्न-समाजसेवी महिलाओं का भव्य आयोजन बना चर्चा का विषय

Inner Wheel Club Satna – सतना शहर की समाजसेवी महिलाओ द्वारा स्वाबलंबन मेले का आयोजन किया गया। आयोजित इस दो दिवसीय प्रियदर्शिनी मेला में रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे महिलाओं की रचनात्मक क्षमताओं को प्रोत्साहित करना व उन्हें मंच प्रदान कर एक व्यावसायिक पहचान देना आयोजन का उद्देश्य बताया गया।आयोजन में सामाजिक सहभागिता, महिला सशक्तिकरण और रचनात्मकता की अनूठी मिसाल देखने को मिली। इस विशेष अवसर पर कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में शहर की योग्य व जागरूक महिलाओं ने ज़िम्मेदारी निभाई। जिसके लिए मनीषा अग्रवाल सहित अध्यक्ष इनरव्हील क्लब- सुनीता गुप्ता, सचिव पूनम गर्ग को चुना गया। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब सतना की समूची टीम की सदस्य उपस्थित रहीं।

दो दिवसीय इस प्रियदर्शिनी मेला का आयोजन बड़े ही भव्य एवं उत्साहजनक माहौल में किया गया। इस आयोजन के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिनमें महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। महिलाओं के अनुसार मेला की भव्यता, टीमवर्क और सामाजिक उद्देश्य की पूर्ति को देखकर यह स्पष्ट था कि इनरव्हील क्लब सतना न केवल सांस्कृतिक जागरूकता के साथ अपनी सामाजिक व मानवीय जिम्मेदारियां का भी निर्वाहन कर रहा है जिसके अंतर्गत समाज सेवा की दिशा में भी लगातार उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में आत्मनिर्भरता, महिला नेतृत्व, रचनात्मकता और लोकसंस्कृति का सम्मिलन स्पष्ट रूप से देखने को मिला। आयोजनों में पारंपरिक हस्तशिल्प, चित्रकला, नृत्य, गायन, फैंसी ड्रेस, कुकिंग, और क्विज़ जैसे आकर्षक आयाम शामिल थे। इनरव्हील क्लब सतना की यह पहल न केवल शहर के सामाजिक जीवन को ऊर्जावान बनाती है बल्कि महिलाओं के नेतृत्व को भी एक नई पहचान मिली है और यही इस पुरे आयोजन का उद्देश्य भी था। इस अवसर पर स्वाबलंबी प्रियदर्शिनी मेला की सफलता के लिए इनरव्हील क्लब की पूरी टीम ने एक – दूसरे को शुभकामनाएं एवं बधाई दीं और भविष्य में भी ऐंसे आयोजन कराते रहने का सामूहिक संकल्प लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *