Elections Result 2024 Update : उत्तर भारत के दो राज्यों हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद आज नतीजों की बारी है। हरियाणा में तो रूटीन के मुताबिक पांच साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं। 5 अगस्त 2019 को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर दिया था। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर को लद्दाख से अलग करते हुए दोनों को केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया था। जम्मू-कश्मीर अभी भी केंद्र शासित प्रदेश है और इस दर्जे में पहली बार विधानसभा चुनाव हुए हैं।
किसको मिल रही है कितनी सीटें? Elections Result 2024 Update
हरियाणा के शुरुआती रुझानों की बात करें तो कांग्रेस 55 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 28 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है। वहीं जम्मू-कश्मीर के शुरुआती रुझानों की बात करें तो कांग्रेस-एनसी गठबंधन 46 सीटों पर आगे चल रहा है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के खाते में 29 सीटें जाती दिख रही हैं। वहीं, महबूबा मुफ्ती की पीडीपी 3 सीटों पर आगे चल रही है। आपको बता दें कि हरियाणा और जम्मू कश्मीर में बहुमत का जादुई आंकड़ा 46 है।
चुनाव आयोग ने भी रुझान दिए हैं। Elections Result 2024 Update
चुनाव आयोग ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर दोनों जगहों पर चल रही मतगणना के शुरुआती रुझान भी दिए हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस को 1-1 सीट पर बढ़त मिली है। वहीं, हरियाणा में बीजेपी को 5 सीटों पर बढ़त मिली है जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस को 3 सीटों पर बढ़त मिली है। वहीं, 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
क्या था एग्जिट पोल में?
चुनाव नतीजों से पहले किए गए ज्यादातर एग्जिट पोल में भी हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना जताई गई थी। वहीं, जम्मू कश्मीर में भी एग्जिट पोल के अनुमान सही साबित हो रहे हैं। अगर शुरुआती रुझान नतीजों में बदलते हैं तो दोनों ही राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को जल्दी जीत मिलती दिख रही है।
जम्मू कश्मीर में बीजेपी को झटका। Elections Result 2024 Update
जम्मू-कश्मीर की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना के शुरुआती रुझान आ गए हैं. इन रुझानों में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस पार्टी का गठबंधन बढ़त हासिल कर रहा है. वहीं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की हालत खस्ता होती दिख रही है. जम्मू-कश्मीर में बीजेपी 22 सीटों पर सिमट गई है. महबूबा मुफ्ती की PDP 5-7 सीटों पर सिमटती दिख रही है. वहीं बीजेपी ने करीब 30 सीटों पर बढ़त हासिल कर ली है. वहीं कांग्रेस-NC गठबंधन को 40 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं. वहीं 10 से 12 सीटें निर्दलीय और दूसरी छोटी पार्टियों के खाते में जाती दिख रही हैं।