Information about education system given to students in TRS College Rewa: टीआरएस कॉलेज, रीवा में तीन दिवसीय दीक्षारंभ समारोह के दूसरे दिन प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी के निर्देशन में नवप्रवेशित छात्रों को शिक्षा व्यवस्था की जानकारी दी गई। प्राचार्य ने महाविद्यालय को व्यक्तित्व निर्माण की प्रयोगशाला बताया और छात्रों को अनुशासन व सम्मानजनक व्यवहार की सलाह दी।
डॉ. संजय सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, डॉ. सुशील कुमार दुबे ने परीक्षा प्रक्रिया और डॉ. कुमुद श्रीवास्तव ने गोपनीय प्रकोष्ठ की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला। विभागीय प्रमुखों ने पाठ्यक्रम और गतिविधियों की जानकारी दी, जबकि डॉ. मधुलिका, डॉ. पूनम और डॉ. सत्येंद्र ने छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी साझा की। प्रो. अखिलेश ने कार्यक्रम का समन्वय किया और सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह में विभागाध्यक्षों व छात्र-छात्राओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।