Site icon SHABD SANCHI

Influencer We Lost Simran Singh to Anunay Sood: रील बनाते-बनाते थम गई कितनों की रियल जिंदगी

Influencer We Lost Simran Singh to Anunay Sood

Influencer We Lost Simran Singh to Anunay Sood

Influencer We Lost Simran Singh to Anunay Sood: सोशल मीडिया की चमकदार दुनिया बाहर से जितनी खूबसूरत दिखती है अंदर से उतनी ही नाजुक और जटिल है। इंस्टाग्राम पर मुस्कुराते हुए चेहरे, ट्रैवल ब्लॉग्स में दिखते दिलकश नजारे और रील में झलकती परफेक्ट जिंदगी यह सब देखने में किसी परियों की कहानी जैसा जरूर लगता है।परंतु इसके पीछे कितना संघर्ष, कितनी थकान और कितना भावनात्मक दबाव छुपा है यह वही जान सकता है जो इस दुनिया में जी रहा है।

Influencer We Lost Simran Singh to Anunay Sood

सोशल मीडिया से पाई कामयाबी पर कम उम्र में छोड़ गए सब कुछ

जी हां पिछले कुछ महीनो में भारत ने अपने कई उभरते और जाने-माने सोशल मीडिया सितारे खो दिए हैं। जैसे RJ सिमरन सिंह, मीशा अग्रवाल, अनुनय सूद, अन्वी कामदार। यह ऐसे युवा इनफ्लुएंसर थे जिन्होंने लाखों लोगों को प्रेरित किया और खुद की जिंदगी की दौड़ में कहीं थम गए। इन सभी की कहानी हमें याद दिलाती है कि कमरे के पीछे वाला व्यक्ति भी एक इंसान है जो हंसता है, रोता है, थकता है और कभी-कभी मदद की गुहार भी लगता है। और आज हम आपको इन्हीं इन्फ्लुएंस की प्रेरणादायक जर्नी के बारे में बताने वाले हैं।

रील और रियल लाइफ से हमेशा के लिये अलविदा कहने वाले इंफ्लुएंसर

अनुनय सूद: अनुनय भारत के सबसे लोकप्रिय ट्रैवल ब्लॉग्र में से एक माने जाते हैं। वह अपनी पार्टनर वृंदा शर्मा के साथ पूरी दुनिया घूमते थे और अलग-अलग देश की संस्कृति और जीवन शैली को दिखाते थे। उन्होंने अपनी 32 साल की आयु में 40 देश की सैर कर ली जो अपने आप में सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। वह दिखाना चाहते थे कि कैसे कम पैसों में भी आप दुनिया घूमने का सपना पूरा कर सकते हैं। उन्होंने 6 नवंबर 2025 को इस दुनिया को अलविदा का हालांकि उनके मौत का कारण अभी तक गोपनीय रखा गया है।

मीशा अग्रवाल: फैशन इनफ्लुएंसर मीशा अग्रवाल अपनी मेहनत और क्रिएटिविटी से कम समय में बड़ी पहचान बन गई थी। वह अपने कॉन्फिडेंस और आधुनिक सोच के लिए जानी जाती थी। उनका कंटेंट बनाने का तरीका भी बेहद ही अलग था। अपनी रील में वे बेहद ही सीरियस साउंड करती थी परंतु उनकी बातों के पीछे गहरा सारकाज़्म और सटायर छुपा होता था। मीशा अग्रवाल ने सामाजिक दबाव और फॉलोअर्स की कम होने के चक्कर में आत्महत्या कर ली और अब तक लोग विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि वे हमारे बीच नहीं है।

और पढ़ें: अब एनिमेशन से धमाल मचाएगा बाहुबली, बाहुबली द एटरनल वार पार्ट 1 का टीजर रिलीज

RJ सिमरन सिंग: दिल्ली की मशहूर रेडियो जॉकी RJ सिमरन सिंह जिसे लोग जम्मू की धड़कन के नाम से भी जानते थे उन्होंने अचानक से पिछले साल आत्महत्या कर ली। इंस्टाग्राम पर उनके 6 से 7 लाख फॉलोअर्स थे और उनके कंटेंट को भी ढेर सारा प्यार मिलता था। लोग आज तक समझ नहीं पाए हैं कि आखिर उनकी सुसाइड के पीछे क्या कारण था, परंतु इतना स्पष्ट है कि वह किसी न किसी दर्द से जरूर गुजर रही थी।

अन्वी कामदार: अन्वी कामदार एक युवा ट्रैवल इनफ्लुएंसर थी। 2024 की जुलाई में महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले की पहाड़ी के पास पैर फिसलने की वजह से उनकी मृत्यु हो गई। अन्वी पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट थी परंतु घूमने के शौक के चलते उन्होंने फुल टाइम जॉब छोड़कर यात्राओं को अपना करियर बना लिया और इस यात्रा में ही वे अमर हो गई।

Exit mobile version