Influencer Misha Agarwal Death News In Hindi | फेमस कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर मिशा अग्रवाल (Influencer Misha Agarwal) का 24 अप्रैल को अचानक निधन हो गया। इन्फ्लुएंसर मिशा अग्रवाल की फॅमिली ने उनके ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैंडल पर भावुक बयान जारी कर इस खबर की पुष्टि की।
मिशा अग्रवाल एक जानी-मानी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर थीं, जिन्होंने अपनी मजेदार रील्स के जरिए इंस्टाग्राम पर 3.5 लाख से अधिक फॉलोअर्स बनाए थे। 26 अप्रैल, 2000 को प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में जन्मीं मिशा ने अपनी कॉमेडी स्किल्स के लिए खूब लोकप्रियता हासिल की थी।
यह भी पढ़ें: India VS Pakistan Army, Airforce, Navy Camparision In Hindi | कितने घंटे टिक पायेगा पकिस्तान?
उनकी वीडियोज में डेटिंग, रिश्तों, और युथ की चुनौतियों को हास्य के साथ पेश किया जाता था, जो युवाओं के बीच खूब पसंद किया जाता था। मिशा का यूट्यूब चैनल, “द मिशा अग्रवाल शो”, भी काफी लोकप्रिय था, जहां वे स्किट्स, स्टैंड-अप कॉमेडी, और मजेदार बातचीत के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करती थीं।
मिशा के परिवार ने उनके इंस्टाग्राम पर लिखा, “मिशा अग्रवाल (26 अप्रैल, 2000 – 24 अप्रैल, 2025)। भारी मन से हम मिशा अग्रवाल के निधन की दुखद खबर साझा कर रहे हैं। उनके काम और उन पर दिखाए गए प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद। कृपया उन्हें अपनी यादों में रखें और उनके उत्साह को अपने दिलों में जिंदा रखें।”कई लोगों को विश्वास ही नहीं हुआ कि यह खबर सच है, क्योंकि मिशा का जन्मदिन 26 अप्रैल को था।