Site icon SHABD SANCHI

मात्र 5,669 में घर लाएं Infinix Smart 8 HD, जानें फीचर्स और स्पेक्स

Infinix Smart 8 HD

Infinix Smart 8 HD: भारतीय बाजार में कई ऐसी स्मार्टफोन कंपनियां हैं जो आए दिन अपने मॉडल्स को लॉन्च करते रहती है, ऐसे में आज हम बात करने जा रहें है ऐसे स्मार्टफोन की जो फीचर्स के मामले में भी काफी शानदार है और बजट फ्रेंडली कीमत में भी है. दरअसल, हम बात कर रहें हैं Infinix Smart 8 HD. इस स्मार्टफोन में महज 6,000 के अंदर आईफोन के डायनामिक आइलैंड जैसा मैजिक रिंग फीचर दिया गया है. इसकी कीमत 6,299 रुपए तय किआ गया है, जिसे 5,669 रुपए के इंट्रोडक्टरी कीमत में खरीदा जा सकता है.

यह स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमें क्रिस्टल ग्रीन, शाइनी गोल्ड, गैलेक्सी वाइट और टिंबर ब्लैक शामिल है. स्टोरेज के मामले में ये स्मार्टफोन 3GB रैम+64GB स्टोरेज के सिंगल ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. इसे 8 दिसंबर को बाजार में पेश किया गया है. वहीं, 13 दिसंबर को ग्राहक इसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेज़न/फ्लिपकार्ट पर जाकर खरीद सकते हैं.

Also Read: https://shabdsanchi.com/vivo-x-series-launch-date/

Infinix Smart 8 HD फीचर्स

Infinix Smart 8 HD Features: इंफीनिक्स के इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 500 की निट्स ब्राइटनेस के साथ-साथ 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz के रिफ्रेश रेट देता है. वहीं, प्रोसेसर के तौर पर इसमें एंट्री लेवल Unisoc T606 चिपसेट लगाया गया है. इसके बाद स्टोरेज के लिए इसमें 3GB रैम + 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.

स्टोरेज को यूजर्स माइक्रो SD कार्ड की मदद से 2TB तक इंटरनल स्टोरेज एक्सटेंड किया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम 4G, ब्लूटूथ 5.0, WI-FI, USB टाइप, सेफ्टी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, गायरोस्कोप, ई-कम्पास और G-सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Infinix Smart 8 HD कैमरा

Infinix Smart 8 HD Camera: फोटोग्राफी के लिए इसके कैमरे की बात करें तो इसके रियर पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और AI लेंस और रिंग LED फ्लैश भी लगा हुआ है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस दिया गया है.

Infinix Smart 8 HD बैटरी

Infinix Smart 8 HD Battery: फ़ोन में बैटरी के तौर पर 5000mAh की बैटरी दी गई है. बता दें कि कंपनी का दावा है कि इस बैटरी की मदद से यूजर्स 50 घंटे म्यूजिक,36 घंटे वीडियो और 39 घंटे का कॉलिंग टाइम का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Exit mobile version