Jammu Kashmir Encounter : उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर खुशहाल चौकी के पास घुसपैठ की कोशिश की गई है। खबर है कि कुपवाड़ा में घुसपैठियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ चल रही है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में करीब एक महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में आतंकियों ने एक बार फिर अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देना शुरू कर दिया है। खबर लिखे जाने तक दोनों तरफ से मुठभेड़ जारी है।
कश्मीर में हमलों में बढ़ोत्तरी हुई है
जम्मू-कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। पिछले सोमवार को डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक मेजर समेत सेना के 4 जवान शहीद हो गए थे।
उससे एक हफ्ते पहले कठुआ में सेना के 2 ट्रकों पर हुए आतंकी हमले में 5 जवानों ने अपनी जान कुर्बान कर दी थी। इस साल अब तक जम्मू क्षेत्र में कई आतंकी हमले हो चुके हैं। जम्मू क्षेत्र में 5 आतंकी मारे जा चुके हैं।
Read Also : http://Karun Nair : करुण नायर ने फिर किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन, तूफानी पारी के साथ जड़ा अर्धशतक
कश्मीर में और जवानों की तैनाती। Jammu Kashmir Encounter
जानकारी के अनुसार, कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में देर शाम सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। आतंकियों को घेर लिया गया है। आतंकियों को भागने का मौका न मिले, इसके लिए अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि कुपवाड़ा जिले के लोलाब इलाके में आतंकी गतिविधि देखी गई है।
इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। जैसे ही सुरक्षाबलों ने तलाशी शुरू की, छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी।
इस तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई। दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग जारी है। बताया जा रहा है कि दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं। अंधेरा होने की वजह से ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं। लेकिन पूरे इलाके को घेर लिया गया है।