इंडसइंड बैंक (INDUSIND BANK SHARE) के शेयरों की बात करें तो पिछले एक साल में बैंक के शेयरों ने नकारात्मक रिटर्न दिया है,,,,,
आज बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार रहा है। एक निजी बैंक (INDUSIND BANK SHARE) के शेयरों में भारी गिरावट आई है। पिछले एक साल से इस बैंक के शेयरों ने नकारात्मक रिटर्न दिया है। कल इंडसइंड बैंक ने अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किये थे। इस नतीजे में बैंक ने कहा कि उन्हें इस तिमाही में भी घाटा झेलना पड़ा है। इसके बाद आज बैंक के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली।
लगातर घट रहा INDUSIND BANK का मुनाफा
इंडसइंड बैंक ने कहा कि जुलाई से सितंबर तिमाही में बैंक के शुद्ध लाभ में 40 फीसदी की गिरावट आई है। अब बैंक का मुनाफा घटकर 1,331 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं, पिछले साल इसी तिमाही में बैंक ने बताया था कि उसे 2181 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
बढ़ रहा INDUSIND BANK का कर्ज
इसके अलावा बैंक ने कहा कि उसकी शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 5 फीसदी बढ़कर 5,347 करोड़ रुपये हो गई है। इसके साथ ही शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) भी बढ़कर 4.08 फीसदी हो गया। साल दर साल बैंक के कर्ज में बढ़ोतरी हो रही है। अब बैंक का कर्ज साल-दर-साल 13 फीसदी बढ़ गया है। वहीं, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक के पास जमा राशि 15 फीसदी बढ़कर 4.12 लाख करोड़ रुपये हो गई है।
तिमाही नतीजों के संकेत
बैंक द्वारा जारी तिमाही नतीजों से संकेत मिलता है कि बैंक मजबूत पूंजी स्थिति में है। मगर असलियत में बैंक ने एक मजबूत पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीआरएआर) बनाए रखा है। बैंक को टियर 1 पूंजी का 15.21 प्रतिशत का समर्थन प्राप्त है।
शेयरों के दाम बढ़ने के संकेत नहीं
इंडसइंड बैंक (INDUSIND BANK SHARE) के शेयरों की बात करें तो पिछले एक साल में बैंक के शेयरों ने नकारात्मक रिटर्न दिया है। आज भी बैंक के शेयरों में 15 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली है। सुबह बैंक के शेयर 14.72 फीसदी या 188.45 रुपये की गिरावट के साथ 1,091.60 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।