Kathavachak Indresh Upadhyay Wife Controversy: धार्मिक कथा वाचक इंद्रेश उपाध्याय जी की शादी हाल ही में रॉयल इवेंट के साथ समाप्त हुई। इस दौरान कई धार्मिक संतो को शादी के फंक्शंस में देखा गया। हालांकि शादी के फंक्शन समाप्त हो चुके हैं और हर कोई फंक्शन से लौटकर अपने-अपने घर जा चुका है, परंतु सोशल मीडिया इस मामले को ठंडा नहीं होने दे रहा। क्योंकि सोशल मीडिया पर इन दिनों इस शादी को लेकर जमकर बवाल कटा हुआ है। इसका कारण है कथा वाचक इंद्रेश उपाध्याय जी की पत्नी शिप्रा। जी हां, शिप्रा जिन्हें गुरु मां का दर्जा मिल चुका है उनकी इमेज को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं कि वह शिप्रा शर्मा है या शिप्रा बावा?

Reddit यूज़र्स का दावा उपाध्याय जी काफी सारी जानकारी छुपा रहे हैं
जी हां, इस छोटी सी जानकारी ने इंटरनेट पर गॉसिप का तूफान खड़ा कर दिया। और, उसके बाद Reddit से लेकर Youtube तक हर जगह एक ही चर्चा शुरू हो गई कि आखिर कथा वाचक इंद्रेश जी की दुल्हनिया असल में है कौन? क्योंकि शादी के कार्ड में सरनेम शिप्रा शर्मा दिखाई दे रहा है जबकि सोशल मीडिया पर उनका पुराना नाम शिप्रा बावा बताया जा रहा है। अब शिप्रा जी यदि बावा हैं तो शर्मा कैसे हो गई? जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने दावे किए हैं की कथा वाचक इंद्रेश उपाध्याय जी की पत्नी पहले से ही शादीशुदा थी। उन्होंने सितंबर 2022 में कनाडा में रहने वाले अनमोल/ गौरव शर्मा के साथ शादी की थी हालांकि 2023 में इन दोनों का डाइवोर्स हो गया।
क्या गुरु मां की इमेज बनाने के लिए PR टीम कर रही है यह सब
लोगों का तो दावा है कि कुछ समय पहले तक शिप्रा शर्मा का खुद का यूट्यूब चैनल भी था जिसे डिलीट कर दिया गया है, जिसके पीछे पूरी तरह से PR टीम का काम बताया जा रहा है, ताकि शिप्रा शर्मा की पब्लिक इमेज को नया रूप दिया जा सके। वहीं कुछ लोगों का दावा है कि युटुब चैनल और इंस्टाग्राम प्रोफाइल इसलिए हटा दिया गया है ताकि लोग पुरानी वीडियो और इमेज का गलत इस्तेमाल न करें। बात केवल यही तक नहीं रह गई सोशल मीडिया पर लोग यह भी कह रहे हैं कि यदि उनका पूरा नाम बावा था तो शादी के कार्ड में शर्मा क्यों लिखा गया? क्या यह उनकी ब्राह्मण इमेज बनाने के लिए किया गया है ताकि लोग उन्हें गुरु मां का दर्जा दे?
और पढ़ें: Tanya Mittal Unfollowed Neelam Giri : Bigg Boss 19 से बाहर आते ही तान्या ने बदला रंग
सोशल मीडिया यूजर्स कप एक और बात खटक रही है, वह यह कि आज के जमाने में ऐसा व्यक्ति मिलना नामुमकिन है जिसका सोशल मीडिया प्रोफाइल ना हो। शिप्रा शर्मा/शिप्रा बावा का न ही इंस्टाग्राम प्रोफाइल है और ना ही फेसबुक प्रोफाइल, तो ऐसे में सच्चाई क्या है इस पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि reddit यूजर्स ने शिप्रा शर्मा और उनके पहले पति अनमोल शर्मा की कुछ पिक्चर्स ढूंढ निकाली हैं जो यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है।
हालांकि हम और हमारी टीम यही चाहेंगे कि अतीत कैसा भी रहा हो अब शिप्रा जी गुरु मां बन चुकी हैं उनकी जाति कुछ भी हो, अगर वे और कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय जी एक साथ खुश हैं तो तो यही उनके शुभचिंतकों के लिए सबसे बड़ी बात है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
