Site icon SHABD SANCHI

Indravati Natya Samiti Sidhi-रीवा के कलाकारों ने अपने अभिनय से इंदौर के मंच पर बिखेरी विंध्य की छटा

Indravati Natya Samiti Sidhi-रीवा के कलाकारों ने अपने अभिनय से इंदौर के मंच पर बिखेरी विंध्य की छटा : इन्द्रवती नाट्य समिति के कलाकारों ने कर्णभारम के अद्भुत मंचन से इंदौर के दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध-बीती शाम – सितम्बर 2025 को आनंद मोहन माथुर सभागार इंदौर में इन्द्रवती नाट्य समिति के सुप्रसिद्ध नाटक कर्णभारम का अद्भुत मंचन किया गया। नाटक में कर्ण के जीवन का संघर्ष देखने को मिला,नाटक की शुरुआत पूर्व रंग से होती है और. ..कर्ण रे कर्ण रे तै आहे सुरुज के लड़िका कुंती का दिहिन उपहार सुरुज देव हो. .. संवाद से नाटक आगे बढ़ता है। कुंती को जब समझ में आया कि कर्ण पांचों पांडवों को मार देगा तो पुकार उठी कर्ण रे कर्ण रे तै आहे हमारय लड़िका हमका दिहिन उपहार सुरुज देव हो,उसके इस संवाद में जहां कुंती की पीड़ा दिखी वहीं दूसरी ओर पुत्रों के लिए करुण पुकार सुन दर्शकों की पलकें गीली हो गईं।

प्रस्तुति उपरांत 15 मिनट तक खड़े होकर ताली बजाते रहे दर्शक

नाटक के प्रमुख पात्र की भूमिका निभा रहे शिवा कुंदेर ने अपने शानदार अभिनय से पात्र को जीवंत कर दिया। संगीत और अभिनय के अद्भुत सामंजस्य से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। नाटक में बघेलखण्ड की संस्कृति की झलक देखने को मिली जो अद्भुत और अकल्पनीय थी। नाटक के अद्भुत मंचन को देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए और प्रस्तुति उपरांत 15 मिनट तक खड़े होकर ताली बजाते रहे।

अपनी-अपनी उम्दा कार्यशैली से बनाई दिलों में अमित पहचान

नाटक का निर्देशन युवा निर्देशक द्वय नीरज कुंदेर एवं रोशनी प्रसाद मिश्र ने किया था,संगीत संयोजन प्रजीत साकेत तथा संगीत परिकल्पना रोशनी प्रसाद मिश्र की थी।प्रकाश परिकल्पना रजनीश जायसवाल एवं अमित का था।मंच पर शिवनारायण कुंदेर ‘शिवा’-कर्ण,शिवांशु तिवारी- इंद्र/ब्राह्मण,आर्यन अर्जुले शल्य,अमीषा सिंह-कुंती,आरती शर्मा-राधा,अभिजीत दुबे-परशुराम,शम्पा मजुमदार-ब्राह्मण,त्रिशा सैनी-कृष्ण,राज शिवहरे-सूर्यदेव,विक्रांत सिंह-अर्जुन/अधिरत,अभिराज साहू-सूत्रधार एक,आर्यन सिंह-सूत्रधार दो का जीवंत अभिनय किया वहीं समूह में जिया यादव,तनिष साहू,राजवीर सोनी,अमन सिंह ने भूमिका निभाई।

इनकी रही विशेष उपस्थिति

इस अवसर पर संस्कार भारती इंदौर प्रांत के संगठन मंत्री राहुल भौमिक, उपाध्यक्ष विजय तिवारी विंध्याचल संगठन के प्रमुख अवधेश तिवारी सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। अंत में शिवा ने सभी अतिथियों, कलाकारों, सहयोगियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version