Site icon SHABD SANCHI

पर्यटकों के लिए फिलहाल बंद किया गया इंदौर का राजवाड़ा, प्रशासन ने लिया कब्जे में…

इंदौर। एमपी के इंदौर का राजवाड़ा मध्यप्रदेश सरकार से सजने वाला है। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। जो जानकारी आ रही है उसके तहत 20 मई को एमपी कैबिनेट की बैठक इंदौर के राजवाड़ा में होगी। इंदौर प्रशासन ने कैबिनेट की बैठक को देखते हुए राजवाड़ा को फिलहाल अपने कब्जे में ले लिया है। राजवाड़ा की सफाई-पुताई सहित कैबिनेट की बैठक के हिसाब से प्रशासन उसे तैयार कर रहा है।

पर्यटकों के लिए किया गया बंद

जो जानकारी आ रही है उसके तहत राजवाड़ा में आने वाले पर्यटकों को फिलहाल तीन दिनों तक प्रवेश नही मिल पाएगा, यानि की राजवाड़ा पैलेस पर्यटकों के लिए बंद किया गया है। कैबिनेट बैठक की व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर राजवाड़ा में यह रोक लगाई गई है। ऐसे में अगर राजवाड़ा घूमने का प्लान बना रहे है तो फिलहाल प्लान बदल ले, क्योकि कैबिनेट की बैठक पूरी होने के बाद यानि की 20 मई के बाद ही राजवाड़ा को पर्यटकों के लिए खोलने का निणर्य लिया जाएगा।

पहली बार हो रही बैठक

होल्कर की इस नगरी में शायद पहली बार एमपी सरकार की बैठक होने जा रही है। एमपी सीएम मोहन यादव कैबिनेट बैठक के लिए नए-नए ऐसे स्थानों को चिहिन्त कर रहे है। जिन स्थानों का इतिहास बुलंद रहा है। उन्ही में से इंदौर का राजवाड़ा भी शामिल है। यहा की कला शिल्प और भवन ऐसे है जो कि अतित की याद दिलाते है। अब जब कैबिनेट की बैठक होने जा रही है तो ऐसे में माना जा रहा है कि एमपी सरकार राजवाड़ा के लिए न सिर्फ नए प्लान तैयार कर रही है बल्कि बड़ी घोषणा कर सकती है।

Exit mobile version