इंदौर की पूजा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हाथ होगी सम्मानित, साहस, संघर्ष और प्रेरणा की है प्रतीक

इंदौर। साहस, संघर्ष और प्रेरणा की प्रतीक मध्यप्रदेश की बेटी पूजा गर्ग नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हाथों सम्मानित होगी। अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलीट कु. पूजा गर्ग का चयन भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा घोषित राष्ट्रीय पुरस्कार 2025 के लिए किया गया है। उन्हें यह सम्मान श्रेष्ठ दिव्यांगजन श्रेणी में दिया जाएगा।

हादसे ने पूजा को दिया चोट, जज्बे ने दिया यह मुकाम

पूजा गर्ग सामान्य बेटियों की तरह ही थी, लेकिन 2010 में एक गंभीर दुर्घटना में रीढ़ की हड्डी यानि की स्पाइनल कॉर्ड में चोट लगने से वे दिव्यांगता जीवन जीने के लिए मजबूर हो गई, कठिन पुनर्वास और 13 सर्जरियों के बाद भी पूजा ने हार नही मानी और न केवल सामान्य जीवन की ओर वापसी की, बल्कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को भी मात दी। उनके साहस और जज्बे ने उन्हे इस शिखर तक पहुचा दिया।

हासिल किया वर्ल्ड रिकार्ड

पूजा गर्ग भारत की अंतरराष्ट्रीय पैरा कैनो खिलाड़ी हैं और एशियन पैरा कैनो चौंपियनशिप 2025 में दो कांस्य पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ा चुकी हैं। 2024 में उन्होंने 14,400 फीट ऊंचे नाथुला पास (सिक्किम) पर मोटरबाइक से पहुंचकर भारतीय तिरंगा लहराया था। इसके लिए उनका नाम “वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स-लंदन” में दर्ज किया गया। वे सामाजिक कार्य में भी बहुत आगे है और उन्होने देश भर में गुड टच-बैड टच, आत्मरक्षा, कैंसर जागरूकता और खेल प्रेरणा अभियानों का संचालन करके हजारों बच्चों और युवाओं में आत्मविश्वास और जागरूकता बढ़ा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *