इंदौर दूषित पानी कांड: मौतों का आंकड़ा 20 पहुंचा, ICU में 16 मरीजों की हालत गंभीर

Indore Water Contamination Deaths: भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (Indore) के भागीरथपुरा (Bhagirathpura) में नर्मदा जल प्रदूषण (Narmada Water Contamination) से मचा संकट थमने का नाम नहीं ले रहा। अब तक 20 मौतें हो चुकी हैं, जबकि ICU में भर्ती मरीजों की संख्या 16 है, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जहरीला पानी पीने से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

ताजा अपडेट

  • कुल मौतें: 20 (सरकारी और स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार; पहले 17 थीं)
  • कुल मरीज: अब तक 450 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए।
  • वर्तमान भर्ती: करीब 100 मरीज अस्पतालों में, जिनमें 16 ICU में।
  • डिस्चार्ज: ज्यादातर मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
  • नए केस: पिछले 24 घंटे में बहुत कम नए मामले सामने आए, जो राहत की बात है।

स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ. माधव प्रसाद हसानी (Dr. Madhav Prasad Hasani) ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन ICU के मरीजों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। पानी की टेस्टिंग में अभी भी कुछ सैंपलों में बैक्टीरिया मिल रहे हैं, इसलिए टैंकर से पानी सप्लाई जारी है।

हाईकोर्ट की सख्ती जारी

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने मामले को गंभीरता से लिया है। कोर्ट ने सरकार के जवाब को “असंवेदनशील” बताया और अफसरों पर क्रिमिनल जिम्मेदारी तय करने की चेतावनी दी। मुआवजा, मुफ्त इलाज और जांच पर सख्त निर्देश दिए गए हैं। अगली सुनवाई 15 जनवरी को है.

कांग्रेस ने फिर CM मोहन यादव (Mohan Yadav) और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के इस्तीफे की मांग की। विपक्षी नेता भागीरथपुरा का दौरा कर रहे हैं। BJP का कहना है कि कार्रवाई हो रही है – कमिश्नर हटाए गए, अफसर सस्पेंड हुए।

यह संकट पाइपलाइन में सीवेज लीकेज से शुरू हुआ। पानी में विब्रियो कोलेरी (Vibrio Cholerae), ई-कोलाई (E. Coli) जैसे बैक्टीरिया मिले। सबसे दुखद 5 महीने के मासूम अव्यान साहू (Avyan Sahu) की मौत। इंदौर की “सबसे स्वच्छ शहर” की इमेज को यह कांड बड़ा झटका दे रहा है।अब उम्मीद है कि नए केस न आएं और ICU के मरीज जल्द ठीक हों। प्रशासन अलर्ट है, लेकिन लोगों का नल के पानी से भरोसा अभी लौटना बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *