Site icon SHABD SANCHI

इंदौर RTO की बड़ी कार्रवाई, 5 एम्बुलेंस जप्त

Indore MP News

Indore MP News

Indore MP News | इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल क्षेत्र में अवैध एम्बुलेंस संचालन पर अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की गई। आज की गई कार्रवाई में अवैध रूप से संचालित 5 एम्बुलेंस जप्त की गई।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन को प्राप्त सूचनाओं के अनुसार एमवाय हॉस्पिटल तथा उसके आस-पास के क्षेत्रों में कुछ एम्बुलेंस संचालक निजी अस्पतालों से संपर्क कर शासकीय अस्पताल के मरीजों को निजी अस्पतालों में रेफर कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: रीवा कलेक्टर ने जारी किया सख्त आदेश, लगेगा ₹15000 का जुर्माना

एम्बुलेंस क्रमांक MP41TA0836, MP12DA0194, MP09AD2547, MP09AC1868 तथा MP09DE1627 की जांच की गई। जांच के समय ये वाहन बिना वैध दस्तावेजों के संचालित होते पाए गए तथा इनमें आवश्यक बुनियादी चिकित्सकीय सुविधाएँ भी उपलब्ध नहीं थीं।

उल्लंघन पाए जाने पर मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए इन पांचों एम्बुलेंस वाहनों को जप्त कर आरटीओ कार्यालय परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से खड़ा किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा यह जांच एवं कार्यवाही भविष्य में भी निरंतर जारी रखी जाएगी।

Exit mobile version