Site icon SHABD SANCHI

Indore Rojgar Mela 2025: निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में 200 युवाओं को मिलेगी नौकरी

Indore Rojgar Mela 2025

Indore Rojgar Mela 2025

Indore Rojgar Mela 2025 | इन्दौर जिले (Indore District) में दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 20 जून 2025 (शुक्रवार) को प्रातः 10:30 बजे से 03 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय परिसर (जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के पास) 10 पोलोग्राउन्ड इन्दौर में किया जा रहा है।

उप संचालक रोजगार पी.एस. मंडलोई ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त रोजगार मेले में कई प्रतिष्ठित कम्पनियां जैसे- डी.टी. इण्डस्टीज, व्ही फाईव ग्लोबल (भारती एयरटेल), श्याम टाटा मोटर्स, निलांचल इन्फा आदि द्वारा लगभग 200 से अधिक युवाओं को विभिन्न पदों पर नौकरी दी जायेगी।

रिक्त पदों में एच.आर., सेल्स एविजकिटीव, टेलीकॉलर, ऑपरेटर, टेक्नीशियन, सैल्स, टीम लीडर, बैंक ऑफिस आदि के पद शामिल है। चयनित युवाओं को आकर्षक वेतन मिलेगा। कंपनियों के प्रतिनिधि आवेदको के साक्षात्कार लेकर प्रारम्भिक रूप से चयन करेंगे ।

उक्त मेले में 18 से 40 वर्ष के आवेदक जो की हाईस्कूल से लेकर स्नातकोत्तर किसी भी विषय में पास है आवेदन कर सकतें हैं। तकनिकी योग्यता के आवेदक भी उक्त पदों हेतु रोजगार मेले में भाग लेकर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते है।

रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदकों को अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडेटा की प्रतियों एवं अन्य प्रमाण पत्र जैसे- आधार कार्ड आदि के प्रमाणपत्रों की फोटो प्रतियों के साथ उपस्थित होना होगा।

Exit mobile version