इंदौर रोजगार मेला: 10000 से अधिक युवाओं को रोजगार देने 100 से अधिक कंपनियां शामिल होगी

Indore Rojgar Mela 2025

Indore Rojgar Mela 2025 News | एमपी के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। इंदौर जिले के कुशल, अकुशल, शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार मेले का आयोजन 11 मई रविवार को प्रातः 10 बजे से दशहरा मैदान पर किया जायेगा। मेले में 10 हजार से अधिक युवाओं के सम्मिलित होने तथा रोजगार देने हेतु 100 से अधिक कम्पनियों के शामिल होना संभावित हैं।

मेले में आई.टी., रिटेल, ई-कामर्स, बी.पी.ओ. कंसलटेन्सी, फार्मा, फिनटेक, सेल्स, मार्केटिंग, अकाउंटिंग, रियल स्टेट, फायनेन्स आदि कम्पनियां रहेगी। रोजगार मेले में पंजीयन हेतु युवाओं को गुगल फार्म या क्‍यूआर कोर्ड से पंजीयन कराना होगा जो नि:शुल्‍क रहेगा। युवाओं को अपने साथ अपने साथ बायोडाटा, फोटो, पहचान पत्र, शैक्षणिक योग्‍यता प्रमाण-पत्र साथ में लाना अनिवार्य है।रोजगार आयुक्त, नगर पालिक निगम, इन्दौर के निर्देशन में उक्त मेला स्थल पर की जाने वाली व्यवस्था के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं।

यह भी पढ़ें: MP Sports Scholarship 2025 | खेलवृत्ति हेतु आवेदन 31 मई तक आमंत्रित

कलेक्टर आशीष सिंह ने विभिन्न व्यवस्थाओं के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किये है। जारी आदेशानुसार एमपीआईडीसी के कार्यकारी निदेशक श्री हिमांशु प्रजापति को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। रोजगार व स्वरोजगार देने हेतु कम्प‍नियों से ‍समन्वय एवं पंजीयन कंपनियों पर बुलवाना तथा स्टॉल आवंटन का दायित्व उप संचालक जिला उद्योग पी.एस. मण्डलोईको सौंपा गया है।

जिला क्षेत्रों में ग्राम पंचायत रोजगार सहायकों के माध्यम से आकांक्षी युवाओं से संपर्क कर पंजीयन तथा कार्यक्रम से संबंधित जानकारी देना व शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में पेम्‍पलेट छपाने का दायित्व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन को सौंपा गया है। शहारी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर आकांक्षी युवाओं से संपर्क कर पंजीयन तथा कार्यक्रम से संबंधित जानकारी देने का दायित्व अपर आयुक्त नगर ‍‍निगम अनिल बनवारिया को सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *