इंदौर दूषित जल सप्लाई में नप गए अधिकारी, हटाए गए आयुक्त मनोज यादव, क्षितिज सिंघल हुए कमिश्नर

Indore municipal building with portrait as officials face action over contaminated water supply

इंदौर। इंदौर में दूषित पानी से हो रही मौत के बाद सरकार लगातार एक्शन ले रही है। शुक्रवार की रात इंदौर नगर-निगम के कमिश्नर रहे दिलीप कुमार यादव का तबादला कर दिया गया। शनिवार को आईएएस अधिकारी क्षितिज सिंघल को इंदौर नगर निगम का नया आयुक्त नियुक्त किया गया, वे तत्काल अपना कार्यभार संभाल लेंगे। इसके साथ ही इंदौर नगर निगम में तीन नए आईएएस अधिकारी आकाश सिंह, प्रखर सिंह और आशीष पाठक की नियुक्ति की गई। इनमें आकाश सिंह और प्रखर सिंह डायरेक्ट आईएएस हैं, जबकि आशीष पाठक प्रमोटी आईएएस हैं। इसी क्रम में अब क्षीतिज सिंघल को इंदौर नगर निगम का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है।

दिलीप का सबसे छोटा कार्यकाल

नगर निगम में अब तक जितने आयुक्त पदस्थ रहे हैं, उसमें पूर्व आयुक्त दिलीप कुमार यादव का कार्यकाल सबसे छोटा रहा। उनकी पदस्थापना 9 सितंबर को की गई थी। इस हिसाब से मात्र 4 महीने ही वह नगर निगम के आयुक्त रहे हैं। समान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार दिलीप यादव को हटा कर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में उप सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है।

2014 बैच के आईएएस अफसर है क्षितिज सिंघल

क्षितिज सिंघल 2014 बैच के आईएएस अधिकारी है। क्षितिज सिंघल को एक तेजतर्रार अधिकारी के रूप में जाना जाता है। उनकी पत्नी शीतला पटले भी आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में सिवनी की कलेक्टर के रूप में पदस्थ हैं। क्षितिज सिंघल इससे पहले उज्जैन नगर निगम के साथ-साथ बिजली कंपनी में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कुछ वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी पत्नी और आईएएस अधिकारी शीतला पटले के साथ 1 जनवरी को बिना मुहूर्त कोर्ट मैरिज कर चर्चा में रहे थे।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *