Site icon SHABD SANCHI

इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर, इंडिया के लिए अनुकूल रहा है यह खेल मैदान

इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार को मध्यप्रदेश इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस खेल को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। तो वही इस निर्णनायक मैच में भारत के लिए यह मैच काफी अंहम है, क्योकि भारत दूसरा वनडे न्यूजीलैंड से हार गया था, हांलाकि होलकर स्टेडियम में भारत के लिए काफी लकी रहा है और अब तक खेले गए सभी वनडे मुकाबले जीता है।

1-1 की बराबरी पर है दोनों टीमे

भारत में हो तीन मैचों की सीरीज में फिलहाल दोनों ही टीमें 1-1 मैच जीत कर बराबरी पर है। ऐसे में भारत इस मुकाबले को जीतकर 2-1 की बढ़त हासिल करते हुए सीरीज अपने नाम करना चाहेगा। होलकर स्टेडियम में टीम इंडिया अब तक सात मुकाबले खेली है और सभी में बड़ी जीत दर्ज की है। इस मैदान पर भारत ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2006 में खेला था। 24 जनवरी 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भी भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी।

हाई स्कोरिंग है यहां की पिच

जिस इंदौर के होलकर स्टेडियम में दोनों ही टीमें करो या मरों के साथ उतर रही है। यह पीच हाई स्कोरिंग है। यहां काली मिट्टी की पिच बनाई गई है, जो पहले बल्लेबाजों को मदद करेगी, उसके बाद स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्मीद है। क्रिकेट प्रेमियों को भी उम्मीद है कि उन्हें रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा, दरअसल वनडे फॉर्मेट में दर्शकों को आमतौर पर बल्लेबाजी की भरपूर उम्मीद रहती है। इसी कारण इस फॉर्मेट में बाउंड्री छोटी रखी जाती है। इंदौर का मैदान भी छोटा माना जाता है, जहां दोनों तरफ की बाउंड्री लगभग 65 यार्ड (59.43 मीटर) है, जबकि सामने की ओर बाउंड्री की लंबाई करीब 70 यार्ड (64 मीटर) है।

पुलिस मुस्तैद

इंदौर पुलिस इस खेल को लेकर अलर्ट है, क्योकि यह मुकाबला भारत के साथ हो रहा है। ऐसे में खेल प्रेमियों की भीड़ जबरदस्त होने की उम्मीद है। यातायात सुचारू करने के लिए पुलिस ने रूट डायवर्ट करने के साथ ही खेल मैदान क्षेत्र में सुचारू यातायात व्यवस्था बनाने में लगी हुई है।

Exit mobile version