Site icon SHABD SANCHI

MP: इंदौर पुलिस ने सोशल मीडिया ठगी के दो आरोपियों को मुंबई से किया गिरफ्तार

indore news

indore news

Indore News in Hindi: इंदौर पुलिस ने दिल्ली और जयपुर से संचालित होकर फाइव स्टार विला बेचने के नाम पर एक दंपति से 22,17,500 रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Indore News in Hindi: इंदौर पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए ठगी करने वाले दो आरोपियों को कठोर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। हाल ही में एक दंपती से फाइव स्टार विला बेचने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले जालसाजों को मुंबई से पकड़ा गया। आरोपियों ने ठगी से पहले कई बड़े शहरों में फरारी काटी थी।

जानकारी के अनुसार, इंदौर की पद्मावती कॉलोनी स्थित विनायक विला अपार्टमेंट में रहने वाले आकांक्षा वाजपेयी और उनके पति विवेक वाजपेयी ने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी। शिकायत में बताया गया कि जयपुर के “दी दाऊ ओ मुंतजाए” प्रोजेक्ट में फाइव स्टार विला बेचने के नाम पर जालसाजों ने उनसे 22,17,500 रुपये ठग लिए। आरोपियों ने फर्जी विला अलॉटमेंट के कागजात देकर राशि अपने खातों में ट्रांसफर करवा ली।

मुंबई में मिली आरोपियों की लोकेशन

पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के मोबाइल नंबर ट्रेस किए, जिसके बाद उनकी लोकेशन मुंबई में मिली। इसके बाद पुलिस टीम मुंबई रवाना हुई और वहां से प्रीत यादव (30), दिल्ली के नागलोई की निवासी, और धर्मेंद्र उर्फ धीरज वाधवानी (45), जयपुर की महिमा अलींजा पत्रकार कॉलोनी के निवासी, को गिरफ्तार किया। धीरज ने खुद को कंपनी का मालिक बताया था और उसी के खाते में ठगी की राशि ट्रांसफर हुई थी। दोनों आरोपियों को मुंबई के वरसोवा से पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि उन्होंने हरियाणा के गुरुग्राम में भी फरारी काटी थी।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 कीपैड मोबाइल, 5 स्मार्टफोन, 4 लैपटॉप, 2 चेकबुक, 3 सिल और कंपनी के विजिटिंग कार्ड जब्त किए हैं। दोनों आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

Exit mobile version