Indore News: घटना बीसीएम हाइट्स के पीछे स्थित मंदिर परिसर की है, जहां भक्तों ने धार्मिक आयोजन और भागवत कथा के लिए भगवा ध्वज लगाए थे। बुधवार को निगम की टीम वहां पहुंची और सारे झंडे निकाल दिए। झंडे हटाए जाने के विरोध में रहवासियों और हिन्दूवादी नेताओं द्वारा नगर निगम का घेराव करने की चेतावनी की चेतावनी दी गई थी, जिसके बाद जोन कर्मचारी बैकफुट पर आ गए। उन्होंने माफी मांगी और परिसर में लगे सारे भगवा झंडे, पताकाएं फिर से लगा दिए।
MP/Indore News: इंदौर के विजय नगर में हनुमान जयंती के बाद मंदिर परिसर में लगाए गए भगवा झंडे नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा हटाए जाने का अब मामला सुलझ गया है। झंडे हटाए जाने के विरोध में रहवासियों और हिन्दूवादी नेताओं द्वारा नगर निगम का घेराव करने की चेतावनी की चेतावनी दी गई थी, जिसके बाद जोन कर्मचारी बैकफुट पर आ गए। उन्होंने माफी मांगी और परिसर में लगे सारे भगवा झंडे, पताकाएं फिर से लगा दिए।
घटना बीसीएम हाइट्स के पीछे स्थित मंदिर परिसर की है, जहां भक्तों ने धार्मिक आयोजन और भागवत कथा के लिए भगवा ध्वज लगाए थे। बुधवार को निगम की टीम वहां पहुंची और सारे झंडे निकाल दिए। पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया था। मामले में पहले तो निगमकर्मी मना करते रहे लेकिन जब फुटेज जुटाए गए तो खुलासा हो गया जिसके बाद निगमकर्मियों ने अपनी गलती स्वीकारी।
स्थानीय रहवासियों और हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी थी कि यदि झंडे वापस नहीं लगाए गए तो नगर निगम का घेराव किया जाएगा। इसके बाद शनिवार शाम और फिर रविवार को निगमकर्मी मौके पर पहुंचे और सारे भगवा झंडे लगा दिए। रहवासियों का कहना है कि आयोजन स्थल को भागवत कथा के लिए सजाया गया है। ऐसे में जिस तरीके से निगमकर्मियों ने भगवा झंडे निकाले थे, इससे उनकी भावना आहत हुई थी।