Rs 1.78 crore recovered from donation boxes at Khajrana Temple in Indore: मध्य प्रदेश में इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की दानपेटियों से इस बार करीब 1 करोड़ 78 लाख रुपये नकद निकले हैं। इसके अलावा भक्तों ने सोने-चांदी के आभूषण, विदेशी मुद्रा और विदेशी करेंसी भी चढ़ाई, जिनकी कीमत अलग से आंकी जाएगी। गिनती के दौरान नकली नोट, नकली आभूषण, एक मोबाइल फोन और बड़ी संख्या में बंद हो चुके 2000 व 500 रुपये के नोट भी मिले।
मंदिर में साल में तीन बार दानपेटियों की गिनती होती है। पिछली गिनती 1 अगस्त में 1 करोड़ 68 लाख रुपये निकले थे। मंदिर परिसर में कुल 43 दानपेटियां लगी हैं। इनमें भक्तों ने मनोकामना पूरी होने की प्रार्थना वाले पत्र भी डाले, जिनमें नौकरी, पारिवारिक विवाद दूर करने जैसी मिन्नतें लिखी हैं।
प्रबंध समिति के मैनेजर घनश्याम शुक्ला ने बताया कि गिनती की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई। वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई ताकि पारदर्शिता बनी रहे। नकद राशि को मंदिर के पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक खातों में जमा कर दिया गया है।
गिनती का कार्य नगर निगम परिषद कार्यालय के अधीक्षक प्रदीप दुबे के नेतृत्व में 25 सदस्यीय टीम ने किया। मंदिर प्रबंधन के अनुसार, दान से प्राप्त राशि का उपयोग धार्मिक, सामाजिक और जनकल्याणकारी कार्यों में किया जाता है।इस बार भी कुछ श्रद्धालुओं ने असली के साथ नकली आभूषण चढ़ाए, जबकि नकली करेंसी नोटों की मौजूदगी पारदर्शी गिनती से सामने आई। मंदिर प्रशासन ने भक्तों से अपील की है कि दान में केवल वैध और उपयोगी वस्तुएं ही चढ़ाएं।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi

