Site icon SHABD SANCHI

स्वच्छता में इंदौर फिर नं-1, एमपी के इन 8 शहरों को मिलेगा स्वच्छता सम्मान, राष्ट्रपति 17 जुलाई को देगी अवार्ड

MP News

MP News

एमपी। शहरों को साफ-सुथरा बनाने की लगी होड़ के बीच एक बार फिर मध्यप्रदेश का इंदौर नंबर-1 हो गया है। भारत सरकार ने साल 2024-25 के स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार देने के लिए शहरों के नामों का ऐलान कर दिए है। जिसके तहत मध्यप्रदेश का इंदौर नंबर एक पर है तो वही इंदौर समेत 8 शहरों का नाम स्वच्छता पुरस्कार की सूची में शामिल है। जिन शहरों को पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। उनमें एमपी का नगर निगम इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, देवास, नगरीय निकाय बुदनी और नगर परिषद शाहगंज के नाम शामिल हैं।

इंदौर हर बार अव्वल

एमपी का इंदौर मिनी मुंबई के नाम से भी जाना जाता है यानि की मध्यप्रदेश का औद्यगिक क्षेत्र इंदौर है। तो यहां का प्रशासन शहर को स्वच्छ बनाने के लिए दिन रात एक कर रहा है। जिसका परिणाम है कि इंदौर ने 7 बार व्यक्तिगत कैटेगरी में और इस बार सुपर लीग श्रेणी में टॉप किया है। उज्जैन ने भी 3 से 10 लाख की जनता वाली श्रेणी में टॉप किया है। 20 हजार से कम आबादी वाले बुधनी नगर ने भी गौरवांवित किया है।

स्वच्छ शहरों को राष्ट्रपति करेगी सम्मानित

राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता की विभिन्न श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय और तीसरा स्थान पाने वाले शहरों को 17 जुलाई को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सम्मानित करेंगी। स्वच्छ सर्वेक्षण सुपर लीग श्रेणी में इंदौर, उज्जैन और बुधनी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी बधाई

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 का रिजल्ट आ गया है। इस रिजल्ट में हमेशा की तरह मध्यप्रदेश एक बार फिर शामिल है। अपने अलग-अलग शहरों की वजह से प्रदेश एक बार फिर गौरवांवित होने वाला है। मैं इसके लिए प्रदेशवासियों को बधाई देता हूं। हमारे सभी स्वच्छताकर्मियों, महापौरों, एमआईसी मेंबरों, पार्षदों, अधिकारियों-कर्मचारियों और आम जनता को बधाई।

Exit mobile version