इंदौर। एमपी के इंदौर शहर स्थित विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित स्कीम-54 में सवारी लेकर जा रहे ई-रिक्शा में जोरदार ब्लास्ट हो गया। जिससे ई-रिक्शा सवार मां-बेटी 90 प्रतिशत जल गई, तो ई-रिक्शा का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना में 50 वर्षीय पवित्रा की मौत हो गई है, जबकि उसके मां की हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना पर पहुची पुलिस ई-रिक्शा को जब्त करके घटना के सबंध में जांच कर रही है।
यह थी घटना
बताया जा रहा है कि विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित स्कीम-54 के पास निरंजनपुर निवासी 50 वर्षीय पवित्रा पति विजय चौहान 85 वर्षीय मां राजकुवंर बाई सोलंकी की आंखों का उपचार करवाने आई थी। मां बेटी अरुण गुप्ता के ई-रिक्शा से निरंजनपुर से विजयनगर पहुंची थी। इसी बीच ई-रिक्शा में ब्लास्ट हो गया। बैटरी का एसिड उछला और ई-रिक्शा की सीट व रेगजिन में आग लग गई। जिससे मां-बेटी झुलस गई।
क्षेत्र मे मच गया हड़कम्प
ई-रिक्शा की बैटरी ब्लास्ट होने की इस घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। वही घायल रामकुंवर बाई और उनकी बेटी पवित्रा को गंभीर अवस्था में एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान पवित्रा की मौत हो गई। जानकारों का कहना है कि अगर बैटरी हीट होने लगे तो इससे ब्लास्ट होने का चांस ज्यादा रहता है। जरूरी है कि बैटरी चलित वाहनों के चालक बैटरी की बराबर निगरानी करें, तो ऐसी घटनाओं से बचा जा सकता है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
