Site icon SHABD SANCHI

Indore Collector की बड़ी कार्रवाई, 13 के खिलाफ FIR दर्ज

Indore Collector Ashish Singh News

Indore Collector Ashish Singh News

Indore Collector Ashish Singh News | इंदौर से बड़ी खबर सामने आ रही है। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह (Indore Collector Ashish Singh) ने फसल अवशेष (नरवाई) जलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की है। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई करते हुए आज 10 किसानों के विरुद्ध एफआईआर (FIR) दर्ज कराई गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक फसल अवशेष (नरवाई) जलाने वाले कुल 13 किसानों के विरूद्ध FIR दर्ज कराई जा चुकी है। अभियान चलाकर की जा रही इस कार्रवाई में नरवाई जलाने वालों से अर्थ दंड भी वसूला जा रहा है।

यह भी पढ़ें: रीवा में कार सहित नशीली कफ सिरप की बड़ी खेप के साथ तस्कर पकड़ाए

कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर कनाडिया क्षेत्र में एक , मल्हारगंज में एक, खुड़ैल में एक, राऊ में 3, डॉ, अम्बेडकर नगर महू में एक, सांवेर में दो तथा देपालपुर में एक, इस तरह कुल 10 एफआईआर दर्ज कराई गई है। अब तक कुल 13 एफआईआर दर्ज करायी जा चुकी है।

जिले में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कृषि से संबंधित मैदानी अधिकारियों एवं राजस्व विभाग के पटवारियों द्वारा पंचायत सचिवों के साथ समन्वय कर कृषक संवाद कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं तथा किसानों को नरवाई जलाने से होने वाले नुकसानों से किसानों को अवगत कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: MP में 13500 चिकित्सा कर्मियों की होगी भर्ती, डिप्टी सीएम ने दी सौगात

लगेगा जुर्माना

ऐसा कोई व्यक्ति/निकाय/कृषक जिसके पास 2 एकड़ तक की भूमि है तो उनको नरवाई जलाने पर पर्यावरण क्षति के रूप में 2500 रुपये प्रति घटना के मान से आर्थिक दण्ड भरना होगा। जिसके पास 2 से 5 एकड़ तक की भूमि है तो उनको नरवाई जलाने पर पर्यावरण क्षति के रूप में 5 हजार रुपये प्रति घटना के मान से आर्थिक दण्ड भरना होगा तथा जिसके पास 5 एकड़ से अधिक भूमि है तो उनको नरवाई जलाने पर पर्यावरण क्षति के रूप में 15 हजार प्रति घटना के मान से आर्थिक दण्ड भरना होगा।

Exit mobile version