इंदौर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दो करोड़ की शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त

MP Indore News

MP Indore News | इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह (Indore Collector Ashish Singh) के निर्देशानुसार तहसील कनाडिया के ग्राम हिंगोनिया में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकरसिंह पिता देवीसिंह द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध रूप से बनाई गई बाउंड्रीवाल एवं अन्य निर्माण को राजस्व एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने हटाया।

इस संबंध में एसडीएम ओमनारायण सिंह बड़कुल ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिक्रमण की गई भूमि का बाजार मूल्य लगभग दो करोड़ रुपये आंका गया है।

कार्रवाई में तहसील कनाडिया का राजस्व अमला तथा पुलिस थाना कनाडिया का बल उपस्थित रहा। शासकीय भूमि की सुरक्षा और अवैध कब्जों के विरुद्ध जिला प्रशासन की यह बड़ी कार्रवाई है। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *